अम्बेडकरनगर: जाम से जूझ रहे नगर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए पहुंचे प्रशासनिक टीम से भाजपा नेताओं और व्यापारियों द्वारा विरोध दर्ज कराते हुए बेरंग वापस भेज दिया।
नगर क्षेत्र में सड़क के किनारे अतिक्रमण होने के चलते आम जनमानस के साथ साथ राहगीरों को भयंकर जाम से जूझना पड़ता है। यहां तक की यह जाम छुड़ाने के लिए पुलिस को पूरा दिन कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है।
इसी को देखते हुए जलालपुर उपजिलाधिकारी पवन कुमार जायसवाल के नेतृत्व में पहुंचे जलालपुर नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी अजय कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार सिंह सहित कोतवाल संतोष कुमार सिंह अपने दल बल के साथ पहुंचे। अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू होते ही व्यापारियों और भाजपा नगर अध्यक्ष देवेश कुमार मिश्रा भाजपा नेता कृष्ण गोपाल कसौधन तथा आनंद जायसवाल समेत तमाम लोग पहुंच गए और उप जिलाधिकारी पवन जायसवाल व नगर पालिका ईओ से अतिक्रमण को रोकते हुए तकरार शुरू हो गया। भाजपा नेताओं द्वारा आरोप लगाया गया कि बिना अलाउंस व किसी सूचना के अचानक अतिक्रमण शुरू कर दिया गया गलत है। इसकी सूचना पहले देनी चाहिए थी। जिसके चलते प्रशासन को झुकना पड़ा और अतिक्रमण अभियान को बंद करना पड़ा। जबकि ईओ अजय कुमार सिंह ने कहा कि इसकी सूचना पूरे नगर क्षेत्र में प्रचार प्रसार करने के बाद शुरू कराया जा रहा है।