WhatsApp Icon

टांडा में हाउस टैक्स रिवीजन के लिए मांगी गई आपत्तियों के लिए हुई पंचायत

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

पंचायत में सर्वसम्मति से तय हुआ कि सभी लोग दर्ज कराए आपत्तियां

अम्बेडकरनगर: औद्योगिक बुनकर नगरी टांडा में नगर पालिका परिषद द्वारा हाउस व वॉटर टैक्स रिवीजन के लिए मांगी गई आपत्तियों के सम्बंध में सभासदों द्वारा संभ्रांत नागरिकों की बैठक बुलाई गई थी जिसमें सर्वसम्मति से तय हुआ कि नगर वासियों को जागरूक करते हुए अधिक से अधिक आपत्तियां दर्ज करवाई जाए।

नगर क्षेत्र स्थित एक प्रसिद्ध मदरसा में आयोजित बैठक में काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व चेयरमैन हाजी इफ्तेखार अहमद अंसारी ने कहा कि गृहकर/जलकर नियमावली 2010 की वैधानिकता का मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन है, जिसका निर्णय आने तक रिवीजन कर हाउस व वॉटर टैक्स बढ़ाने की कोई प्रक्रिया नहीं होनी चहिए। व्यापारी दीपक केडिया ने कहा नगर पालिका प्रशासन लगातार मनमानी कर रहा है क्योंकि हम आंदोलन की राह से भटक चुके हैं। उन्होंने कहा कि लोहिया जी ने कहा था कि जब सड़कें सूनी हो जाती हैं तो संसद आवारा हो जाती है। अधिवक्ता हेलाल अशरफ ने कहा कि पूर्व में लगाये गए हाउस टैक्स की मार से अभी नगर की जनता उबर ही नहीं सकी है और ऐसे में हाउस टैक्स बढ़ोतरी करना ऐसा होगा कि हम अपने घर मे ही किरायदार हो जाएं। भाजपा व्यापार मंडल के जिला संयोजक प्रदीप कुमार उर्फ शंकर गुप्ता ने कहा कि हाउस व वॉटर टैक्स सभी नगर वासियों के लिए बहुत बड़ा मसला है इसको गंभीरता से लेने की आवश्यकता है। एआईएमआईएम नेता गुलाम दस्तगीर ने कहा कि चुनाव के दौरान हम लोग भावुक होकर सहानुभूति में मतदान कर देते हैं और कुर्सी पर बैठने के बाद वो लोग सब कुछ भूल कर हमारा ही दोहन करने पर जुट जाते हैं, जिसके लिए बड़े आंदोलन की जरूरत है। आज़म अंसारी के संचालन में हुई उक्त बैठक को दो दर्जन से अधिक लोगो द्वारा संबोधित किया गया और अंत में सर्वसम्मति से तय हुआ कि 12 अक्टूबर से पहले सभी नागरिकों से नगर पालिका में आपत्तियां डलवाई जाए जिसके लिए एक प्रारूप भी तैयार किया गया है जिस पर अपना नाम, पता व मोबाइल नंबर लिखा कर नगर पालिका में जमा करना है। सभासदों ने अपनी जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि अपने आने वार्ड में उक्त प्रोफार्मा पर आम लोगों से आपत्तियां दर्ज करवाने का काम करेंगे। बैठक में मुख्य रूप से हाजी इफ्तेखार अंसारी, अधिवक्ता हेलाल अशरफ, रईस अंसारी, रईसुलहसन गुड्डू, दीपक केडिया, अशरफ एडवोकेट, कासिम अंसारी, सत्य प्रकाश मौर्य एडवोकेट, प्रदीप कुमार शंकर गुप्ता, मुशीर आलम अंसारी, आमिर सिद्दीकी, गुलाम दस्तगीर, नबी अहमद, सगीर बज़्मी, मो.ज़ाहिद छोटू, जमाल कामिल राजू, मो.नसीम, मो.नवाब साबरी, मो.शाहिद अंसारी, जुल्फेखार लल्लू, अमीचंद, मास्टर तारिक, अशरफ लाल बाल, अरविंद उर्फ पिंटू सोनू, नील कमल नीलू, फ़ैज़ मोहम्मद, शकील अहमद, मनु कन्नौजिया, मो. अशहद, मो.अहमद, मो.अशरफ आदि मौजूद रहे।

अन्य खबर

देशी बम उठाने पर हुआ विस्फोट, मासूम का काटना पड़ा एक हाथ, परिजन का बुरा

जानिए, व्यापारी नेता का टांडा में आखिर क्यों हो रहा है स्वागत

जनपद पहुंची राज्य महिला आयोग की सदस्य ने पीड़ितों की सुनी फरियाद एव विभागीय योजनाओं की किया समीक्षा

error: Content is protected !!