अम्बेडकरनगर जनपद से हज यात्रा 2025 पर जाने वालों का टांडा व जलालपुर में टीकाकरण कर हज यात्रा सम्बंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा। टांडा स्थित प्रसिद्ध मदरसा मंज़रे हक में जहां 21 अप्रैल सोमवार शिविर लगाया जाएगा वहीं बचे हुए हज यात्रियों को 22 अप्रैल मंगलवार को जलालपुर में संचालित प्रसिद्ध मदरसा करामतिया में टीका लगाकर प्रशिक्षण दिया जाएगा।
उक्त जानकारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी छोटे लाल ने देते हुए बताया कि जिला हज ट्रेनर मो.यूनुस द्वारा दोनों स्थानों पर प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। श्री छोटे लाल ने बताया कि 2025 में हज यात्रा पर जाने वालों संख्या अधिक होने के कारण जनपद में दो केंद्र बनाये गये है जिसमें 21 अप्रैल को मंज़रे हक टांडा व 22 अप्रैल को करामतिया जलालपुर में टीकाकरण व प्रशिक्षण क्वाड्रीवेलेन्ट, मैनिनगोकाकल, मैनिजाईटिस वैक्सीन सिंगल डोज तथा 65 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के हज यात्रियों को सीजनल इन्फलुएन्जा वैक्सीन के साथ साथ ओरल पोलियो वैक्सीन का टीका लगया जाएगा।