अम्बेडकरनगर: टांडा तहसील व नगर पालिका प्रशासन ने रामनवमी के अवसर पर पूर्व वर्षों की तरह टांडा हनुमान गढ़ी पर भव्य कार्यक्रम किया जिसमें अखण्ड रामायण पाठ के उपरांत यज्ञ पूर्णाहुति दी गई एवं प्रसाद वितरण किया गया।
टांडा नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी डॉ आशीष सिंह द्वारा गत वर्षों की तरह टांडा हनुमान गढ़ी पर रामनवमी के अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त अवसर पर टांडा तहसीलदार, नायब तहसीलदार, स्थानीय सभासद राकेश गुप्ता, महंत रामधीर दास, उप महंत केदार जी, मुन्ना मोदी, मनोज सोनी, ऋषभ यादव, गुड्डू, अमन, किंशु, शिवम गुप्ता आदि मौजूद रहे।