WhatsApp Icon

श्री गुरू नानक देव महाराज की 553वीं जयंती पर गुरूद्वारे में शबद कीर्तन का हुआ आयोजन – श्रद्धालुओं ने छका गुरु लंगर

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

मैनपुरी-भोगांव (रिपोर्ट गुलज़ार शक़ील) नगर के मुहल्ला सिन्धी गली मे स्थित गुरूद्वारे मे गुरूनानक देव
जी की 553 वी जयंती बडे ही श्रद्धाभाव के साथ मनाई गई। गुरूद्वारे मे शबद कीर्तन आदि कार्यक्रम आयोजित किये गये। समाज के लोगो ने गुरूद्वारे को बडे ही आकर्षक ढंग से सजाया। शनिवार को आयेजित कार्यक्रम मे पूर्व मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने कहा कि गुरूनानक देव ने लोगो को मानवता का पाठ पढाया था इसलिये आज उन्हे सारी दुनिया मानवता का पुजारी कहती है उनके बताये हुये उपदेश आज भी बहुत ही
प्रशंसनीय है पूर्व सांसद तेजप्रताप सिंह यादव ने कहा कि गुरूनानक देव का नाम ही सत्य है बह सम्पूर्ण श्रष्टि के महापुरूष थे तथा जीवन मे तमाम
संकट आने के बाद भी उन्होने मानवता का साथ नही छोडा था पूर्व मे बिधायक एंव पूर्व सांसद के अलावा अरविन्द तोमर, मालिकराम, दलजीत सिंह, रघुवीर सलूजा, हरंवष लाल अरोरा आदि ने सरोफा भेट किये। बाहर से आये शवद कीर्तन मण्डली ने शवद कीर्तन एंव गुरू ग्रन्थ पाठ प्रस्तुत किया बाद मे लंगर का आयोजन किया गया जिसमे सच्चिदानन्द तिवारी, हृदेश पाण्डेय, कृष्णदत्त दुबे, प्रदीपदत्त दुबे, दुर्गेश चतुर्वेदी,नकुल सक्सेना, बन्टी सलूजा, जोगेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र पाल सिंह, संजीव तिवारी, आशीष पाठक, सोहन सिंह, दिलीप सिंह आदि लोगो ने लंगर छखा।

अन्य खबर

कटेहरी के 425 बूथों पर शांतिपूर्ण माहौल में मतदान जारी, डीएम एसपी कर रहे हैं निरीक्षण, जानिए कितना प्रतिशत हुआ मतदान

शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ ऐतिहासिक तलवापार बाबा का 250वां वार्षिक उर्स, भव्य चादर जुलूस

सपा प्रत्याशी के अतिकारीबी डॉक्टर बेलाल का अस्पताल सील, रजिस्ट्रेशन निरस्त की संस्तुति, जानिए कारण

error: Content is protected !!