अम्बेडकरनगर: टाण्डा नगर के अतिप्रसिद्ध कौमी इण्टर कॉलेज के बग़ल संचालित ग्लोबल एम्बियन्स स्कूल में दो दिवसीय खेल कूद प्रतोयोगिताओं का भव्य आयोजन किया गया।
मंगलवार को समापन अवसर पर छात्र छात्राओं को मेडल व प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि सूचना न्यूज़ के एडिटर इन चीफ आलम खान व विशिष्ट अतिथि के रूप में इसरार अहमद ने छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।
समापन अवसर पर मुख्य प्रबंधक उबैदुर्रहमान अंसारी ने कहा कि छात्र छात्राओं में छुपी प्रतिभाओं को प्रदर्शित कर उनको निखारने के लिए प्रतोयोगिताओं का आयोजन आवश्यक है। श्री रहमान ने कहा कि ग्लोबल एम्बियन्स स्कूल द्वारा समय समय पर इस तरह का आयोजन कर छात्र छात्राओं को मानसिक व शारीरिक रूप से सशक्त बनाने का काम किया जा रहा है। ग्लोबल एम्बियन्स स्कूल के प्रिंसिपल शमशाद अहमद ने बताया कि खेल कूद प्रतियोगिता के दौरान दौड़, कबड्डी, क्रिकेट, फुटबाल आदि खेल कराया गया जिससे छात्रों में छिपी प्रतिभाएं सामने आई और उन्हें मेडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया है और अभिभावकों को छात्रों के अंदर छिपी प्रतिभाओ के सम्बंध ने अवगत कराया गया है।उक्त अवसर पर स्कूल प्रबन्धक अजीजुर्रहमान अंसारी, कौमी इण्टर कालेज प्रिंसिपल राजेन्द्र सिंह सहित सभी टीचर्स व बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे।