अम्बेडकरनगर: विश्व नदी दिवस के अवसर पर आज अर्थात मंगलवार को टाण्डा नगर में स्थित सुप्रसिद्ध हनुमानगढ़ी पर माँ सरयू की महाआरती होगी जिसमें गंगा समग्र के उत्तर प्रदेश संयोजक मुख्य रूप से शामिल होंगे।
उक्त जानकारी गंगा समग्र के अम्बेडकरनगर जिला संयोजक प्रख्यात ज्योतिर्विद पण्डित राकेश मिश्रा ने देते हुए बताया कि मंगलवार शाम 05 बजे हनुमानगढ़ी घाट पर विश्व नदी दिवसर के अवसर पर मां सरयू की महाआरती होगी।
बताते चलेंकि गंगा समग्र टीम द्वारा 20 सितंबर से 25 सितंबर तक विशेष पखवारा मनाया जा रहा है जिसके तहत गत शनिवार की सुबह 07 बजे हनुमानगढ़ी घाट पर मां सरयू सफाई अभियान भी चलाया गया था।
मां सरयू महाआरती कार्यक्रम की तैयारियां जारी है जिसमें मुख्य रूप से गंगा समग्र के जिला सह संयोजक दिनेश नारायण सिंह, आरती प्रमुख बजरंगी लाल सोनी, अनिरुद्ध अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, वृक्षारोपण प्रमुख श्याम बाबु गुप्ता, दिनेश मौर्य, विशु सलूज सहित बड़ी संख्या में लोग लगे गए हैं।