WhatsApp Icon

बच्चों की दर्दनाक मौत के बाद डॉक्टर जीराज यादव बने परिवार के खेवनहार

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

बरेली (रिपोर्ट: कुनाल आर्य) विधानसभा संख्या 126 आंवला में डॉक्टर जीराज यादव गत वर्ष से ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर अपने अस्पताल श्री सदगुरुदेव द्वारा गरीब असहाय वर्ग की मदद करते आ रहे हैं। उनकी मदद का सिलसिला दो, चार गरीबों की सहायता पर ही नहीं रुका है। गत वर्ष कोरोना काल से ही उन्होंने आंवला क्षेत्र में ग्राम अलीगंज में चल रहे अपने श्री सदगुरुदेव अस्पताल के माध्यम से क्षेत्र के सैकड़ों लोगों को विभिन्न रूपों में लगातार मदद पहुंचा रहे हैं। चाहे किसी गरीब कन्या की शादी में अड़चन हो, या किसी बेसहारा गरीब का रोजी रोटी का सहारा खत्म हो गया हो। जिस में शिव नगर के बिट्टू सागर की भैंस बिजली के करंट से मर गई, इसी प्रकार ग्राम मनोना में विधवा के जवान बेटे की मौत पर उसे भारी भरकम मदद दी, आंवला में मोहम्मद अहमद के बेटे की विद्युत करंट से मौत पर उसके पिता को मकान बनाने के लिए आर्थिक मदद देने का वादा किया।

अलीगंज के ही एक मुस्लिम परिवार की गरीब बेटी की शादी के लिए सहायता दी। ताजा मामला ग्राम बीहट का है जहां बीते दिनों राजेंद्र सागर के दो बेटों की खेत के पास बने गहरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट गया। राजेंद्र सागर मजदूरी करके अपने परिवार का पेट पालता था। गांव के ही श्याम पाल यादव व सुनील ने डॉक्टर जीराज यादव को पूरा वाकया बताया और परिवार की मदद करने की बात कही। डॉक्टर जीराज यादव गरीब राजेंद्र सागर की मदद को आज ग्राम बिहट उसके आवास पर पहुंचे तो टीन में परिवार को रहते हुए देखकर भावुक हो गए। उन्होंने राजेंद्र सागर को सीने से लगा लिया और जीविका चलाने के लिए 50 हज़ार रुपये की मदद किया। गांव के प्रधान मुकेश यादव पुष्पेंद्र यादव सचिन हरीश सियाराम छत्रपाल आदि ग्रामीणों ने डॉक्टर जी राज यादव जिंदाबाद के नारे लगाकर आभार व्यक्त किया और बताया कि डॉक्टर जी राज यादव पुराने समाजवादी हैं सन 1992 से पार्टी में कार्य कर रहे हैं ब्लाक प्रमुख जिला पंचायत पद पर रहते हुए भी समाज की मदद की। समाज सेवाओं में डॉक्टर जीराज यादव से ऊपर किसी भी नेता का नाम नहीं है। सभी ग्रामीणों ने डॉक्टर जी राज यादव को पटल पर रहकर कार्य करने वाला क्षेत्र का एकमात्र नेता बताया। और ऐसे समाजसेवी को ही समाजवादी पार्टी का टिकट देने की वकालत किया।

अन्य खबर

एक ही रात में तीन घरों में लाखों की चोरी होने से हड़कम्प, 20 लाख से अधिक का नुकसान

बुनकर समाज का उत्पीड़न बर्दास्त नहीं, हर सम्भव होगी मदद : राममूर्ति वर्मा

Tanda कलवारी क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत का रास्ता साफ, आवगमन रहेगा बन्द

error: Content is protected !!