अम्बेडकरनगर: कटेहरी उपचुनाव के मतदान से पूर्व इल्तिफ़ातगंज बाजार में संचालित डॉक्टर बेलाल के प्रसिद्ध अस्पताल को सीएमओ ने छापेमारी करते हुए सील कर दिया है तथा संजीवनी हॉस्पिटल के रजिस्ट्रेशन को निरस्त करने की संस्तुति प्रदान कर दी गई है।
कटेहरी विधान सभा क्षेत्र में बुधवार को उपचुनाव होना है। मतदान से ठीक एक दिन पूर्व सपा प्रत्याशी के अतिकारीबी माने जाने वाले डॉक्टर बेलाल द्वारा इल्तिफ़ात गंज बाजार में संचालित संजीवनी हॉस्पिटल को भारी अनियमितता के आरोप में मंगलवार को सील कर दिया गया है तथा अस्पताल के रजिस्ट्रेशन को निरस्त करने की संस्तुति कर दी गई है।
मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा जिलाधिकारी को भेजे गए पत्र संख्या 10877 के माध्यम से बताया गया कि मंगलवार को अपराहन 01:13 बजे संजीवनी हॉस्पिटल आजाद नगर इल्तिफातगंज का औचक निरीक्षण मुख्य चिकित्सा अधिकारी की उपस्थिति में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टाण्डा द्वारा की गयी। निरीक्षण के समय चिकित्सालय में सिर्फ डॉ. बेलाल अहमद, डॉ. मुस्तबा बेलाल, मोतीलाल फार्मासिस्ट, किस्तुन मुस्तबा मौजूद मिले। चिकित्सालय में कोई भी सर्जन व एनेस्थेटिक कार्यरत नहीं है जबकि निरीक्षण में यह पाया गया कि 16 मरीजों की सर्जरी (पथरी के आपरेशन के 02 मरीज एवं 14 मरीजों के सिजेरियन का आपरेशन) किया गया है एवं चिकित्सालय में भर्ती हैं। डॉ० बेलाल के द्वारा भर्ती मरीजो से सम्बन्धित किसी भी प्रकार का अभिलेख प्रस्तुत नहीं किया गया। बायो मेडिकल बेस्ट एवं फायर सेफ्टी से सम्बन्धित कोई भी उपकरण चिकित्सालय में निरीक्षण के दौरान नहीं पाया गया, जिसके कारण चिकित्सालय में कोई भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है। डॉ. बेलाल द्वारा चिकित्सालय का 10 बेड का रजिस्ट्रेशन कराकर, 50 बेड का चिकित्सालय संचालित किया जा रहा है जो घोर अनियमितता का घोतक है।
मरीजों से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की केसशीट व अन्य अभिलेख उपलब्ध नहीं कराया गया, चिकित्सालय का संचालन नियम विरूद्ध एवं मानक के विपरीत संचालित किया जा रहा है, उपरोक्त तथ्यों के आधार पर प्रथम दृष्टया अस्पताल मानक के अनुसार नहीं है व अवैध रूप से संचालित किया जा रहा है।
सीएमओ ने बताया कि चिकित्सालय के ऊपर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए चिकित्सालय का रजिस्ट्रेशन निरस्त करने की संस्तुति की गई है।
बहरहाल कटेहरी उपचुनाव के मतदान से ठीक एक दिन पहले डॉक्टर बेलाल का अस्पताल सील कर दिया गया है लेकिन चर्चा है कि सपा प्रत्याशी के अतिकारीबी होने के कारण उन पर बड़ी कार्यवाही हुई है हालांकि ये भी चर्चा है कि उक्त हॉस्पिटल को सपा प्रत्याशी के लिए संजीवनी बना हुआ था जबकि स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि भारी अनियमितता के कारण अस्पताल पर कार्यवाही की गई है।