अम्बेडकरनगर: कोरोना वायरस की महामारी से बचाव के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा आगामी 30 जून तक लॉकडाउन लगाया गया है, हालांकि प्रदेश सरकार के निर्देश पर जिला मजिस्ट्रेट राकेश कुमार मिश्र ने सभी दुकानों, मार्केटों, धार्मिक स्थलों आदि को शर्त के आधार पर खोलने की अनुमति जारी किया है, बाज़ारों में लगभग सभी दुकानें तो प्रातः काल से ररात्रि 9 बजे तक खुली रहती है। शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय द्वारा मस्जिदों में सामूहिक रूप से जुमा की नमाज़ अदा की जाती है, लेकिन लॉक डाउन के कारण किसी भी धार्मिक स्थल व स्थान पर पांच से अधिक व्यक्तियों के जमावड़े पर पूरी तरह पाबंदी लगाई गई है। जून माह के दूसरे शुक्रवार को मस्जिदों में अदा होने वाली जुमा की सामूहिक नमाज़ के कारण जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र व पुलिस कप्तान आलोक प्रियदर्शी ने मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र टंडला नगर में कैम्प किया। जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान लगातार नगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर भ्रमण कर मस्जिदों में अधिकतम पांच नमाज़ियों की शर्त को जांचते रहे, हालांकि उन्हें किसी भी मस्जिद पर पांच से अधिक नमाज़ी नहीं मिले।नमाज़ के उपरांत जब जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान का काफिला चौक घंटाघर पहुंचा तो चारों तरफ से जाम लग गया। स्थानीय पुलिस के अतिरिक्त स्कार्ट में लगे पुलिस कर्मी भी जाम के दौरान वाहनों को पास कराते नज़र आए। उक्त अवसर पर उप जिलाधिकारी अभिषेक पाठक, पुलिस क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर, टाण्डा कोतवाली निरीक्षक संजय कुमार पाण्डेय, अलीगंज थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रामचन्द्र सरोज, कोतवाली एस एस आई तनवीर खान आदि मौके पर मौजूद रहे।
कोरोना वायरस से संक्रमित होकर शरीर त्यागने वाले सी एम एस को शहीद का दर्जा देने की मांग