अम्बेडकरनगर: दीपावली पर्व पर टाण्डा कोतवाली पुलिस ने एक तरफ जहां मलिन बस्तियों में मिष्ठान का विरतण कर दीपावली की शुभकामनाएं दिया वहीं दूसरी तरफ जुवाडियों व माहौल को खराब करने का प्रयास करने वालों को सख्त नकेल कसने के भी काम किया जिससे हड़कम्प मचा रहा। देर रात्रि में भी सिफारिशों का असफल दौर चलता रहा।
शासन की मंशानुसार पुलिस कप्तान डॉ कौस्तुभ व एडिशनल एसपी पश्चिमी विशाल पांडेय के निर्देश एवं सीओ टाण्डा के मार्गदर्शन पर टाण्डा कोतवाली पुलिस ने दीपावली पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से विशेष सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया। टाण्डा कोतवाली निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी द्वारा पूरे टाण्डा कोतवाली क्षेत्र में जबरदस्त सुरक्षा अभियान चलाया गया जिसमें एसएसआई व हयातगंज चौकी प्रभारी वेद प्रकाश यादव, एसआई प्रभात कुमार द्वारा टीएनपीजी कॉलेज की बाउंड्री के पास से 11 जुवाडियों को हिरासत में लेकर उनके कब्जे से ताश की गड्डी 4770 रुपया फड़ का और 1780 रुपया जामातलाशी में बरामद किया। दूसरी तरफ अलग अलग स्थानों पर शांति व्यवस्था को प्रभावित करने वाले लगभग डेढ़ दर्जन लोगों को भी हिरासत में लेकर शांति भंग की धारा में चालान किया गया। जुवाडियों व शांति व्यवस्था भंग करने वालों को छुड़ाने के लिए देर रात्रि तक सिफारिशों का दौर चलता रहा लेकिन टाण्डा कोतवाली निरीक्षक श्री दीपक द्वारा एक टूक जवाब दे दिया गया जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
बहरहाल दीपावली पर्व पर क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल कायम रखने के लिए पुलिस विभाग लगातार सतर्क रहा जिसके कारण लगभग ढाई दर्जन लोगों लोगों के खिलाफ टाण्डा कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्यवाही किया और इस दौरान सिफारिश करने वालों की भी एक नहीं चलने दिया।
एसएसआई श्री वेदप्रकाश ने बताया कि जुआ खेलते हुए नन्दन सोनी पुत्र रामजीत सोनी निवासी हनुमानगढ़ी हयातगंज, दीपक कन्नौजिया पुत्र रूपचन्द कन्नौजिया निवासी हनुमानगढ़ी हयातगंज, प्रदीप कुमार पुत्र पतिराम निवासी रामपुर कला, रविन्द्र कुमार उर्फ बिन्दे पुत्र सुरेन्द्र कुमार निवासी रामपुर कला, हर्ष गुप्ता पुत्र राकेश गुप्ता निवासी हनुमानगढ़ी हयातगंज, राकेश कुमार पुत्र स्व. रामकुन्जल निवासी हनुमानगढ़ी हयातगंज, कृष्णा कन्नौजिया पुत्र राजन कन्नौजिया निवासी हनुमानगढ़ी हयातगंज, रवि मोदनवाल पुत्र छेदीलाल निवासी मीरानपुरा, संजीव कुमार पुत्र राधेश्याम कन्नौजिया निवासी नेहरूनगर, ज्ञान प्रकाश पुत्र नन्दलाल निवासी नेहरूनगर, रवि कन्नौजिया पुत्र स्व. विमल कुमार निवासी नेहरूनगर को हिरासत में लेक्ट उनके खिलाफ मुकदमा संख्या 354/24 पर जुआ एक्ट की धारा 13 के तहत मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।