अम्बेडकरनगर: बसखारी में संचालित एसबी नेशनल स्कूल में अध्यनरत छात्र गुटबाजी का शिकार होते नज़र आ रहे हैं। स्कूल के अंदर हुए मामूली विवाद को लेकर सड़क पर सरेआम एक छात्र की पिटाई कर उसे लहूलुहान कर दिया गया। पीड़ित छात्र ने पुलिस से मदद की गोहार लगाई है।
एसबी नेशनल स्कूल में कक्षा 12 के छात्र विकास पुत्र मिठाई लाल निवासी संदहां ने बसखारी पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए बताया कि स्कूल में बैग गिरने को लेकर मामूली विवाद हुआ था जिसको लेकर गुरुवार को स्कूल में दूसरी घंटी लगने पर हिमांशु, आलोक, प्रभात मौर्य ने योजना बना कर मारने लगे तो शिक्षकों ने बीच बचाव कर मामला समाप्त करवा दिया लेकिन स्कूल की छुट्टी के बाद जब विकास घर जाने लगा तो उन लोगों ने पोस्ट आफिस के निकट घेराबन्दी कर उसकी लात घूंसों व बेल्ट से पिटाई किया जिससे उसका सर फट गया और शरीर में काफी चोटें आई। बसखारी थानाध्यक्ष संत कुमार सिंह ने बताया कि घायल छात्र का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है।
बताते चलेंकि एसबी नेशनल सकूल बसखारी के छात्रों के बीच गत दिनों भी जमकर मारपीट हुई था और क्लास मॉनिटर को पोस्ट आफिस के पास ही मारापीटा गया था जिस मामले में मुकदमा भी दर्ज हुआ था।