अम्बेडकरनगर: रूहानी विश्व विख्यात दरगाह किछौछा के मुख्य आस्ताना पर जायरीनों से जबरन धन उगाही करने वाले के खिलाफ बसखारी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही किया जिससे हड़कंप मच गया।
बताते चलेंकि हज़रत सैय्यद मखदूम अशरफ सिमनानी की दरगाह किछौछा के मुख्य आस्ताना पर जायरीनों से जबरन अवैध धन उगाही करने की एक वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसके बाद दरगाह किछौछा इंतेजामिया कमेटी के सदस्य सैय्यद अकील अशरफ ने बसखारी पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए दरगाह निवासी गुलज़ार के खिलाफ तहरीर देते हुए वैधानिक कार्यवाही की मांग किया।
बसखारी पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 363/24 पर बीएएस की धारा 308(1) के तहत गुलज़ार पुत्र आस मोहम्मद निवासी दरगाह रसूलपुर थाना बसखारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर त्वरित हिरासत में ले कर वैधानिक कार्यवाही किया।