बरेली (रिपोर्ट: कुनाल आर्य) गुरुवार क्षेत्र पंचायत रामनगर में समाजवादी पार्टी की तरफ़ से ब्लॉक प्रमुख पद के लिए नामांकन के लिए श्रीमती शान्ति देवी पत्नी दारा सिंह का सभी क्रांतिकारी समाजवादी साथियों की उपस्थिति में नामांकन कराया गया। जिसमें मुख्य रूप से रामनगर के पूर्व ब्लॉक प्रमुख विज़ेंद्र सिंह यादव, अरविंद यादव जिला पंचायत सदस्य, ड़ा. इंद्रपाल सिंह, खेमपाल प्रधान, इस्लेयार प्रधान, नसरुल प्रधान, सोनू शर्मा प्रधान, ग़ुलाम नवी आदि समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस मौक़े पर विज़ेंद्र सिंह ने कहा हमारे पास 42 सदस्यों का समर्थन और हर हाल में रामनगर पर समाजवादी पार्टी का ब्लॉक प्रमुख बनेगा।
दारा सिंह की पत्नी ने सपा प्रत्याशी के रूप में कराया नामांकन
