अम्बेडकरनगर: दहियावर में अंजुमन अब्बासिया रजिस्टर्ड के तत्वाधान में 17 शाबान में जश्ने काएम व बाबुलहवाएज का आयोजन हुआ कदीम चौक पर हुआ।
तिलावत कुरान पाक से मौलाना ज़ुहैर अब्बास ने किया जिसमें निजामत मीसम रामपुरी ,जाहिद दहियावरी,और मशहूर व मारूफ शायर जिसमें मुबारक नौगांवी, ज़ुहैर अकबरपुरी, हसन,जाफर, कमाल वारसी, शबीह गोपालपुरी, नसर नसीराबादी, दबीर दहियावरी, अनीस दहियावरी, दिलशाद हुसैन दहियावरी,
मौलाना, कमर आब्दी, मौलाना ज़ुहैर अब्बास, मौलाना आमिर ने मौला की आमद पर नजराने अकीदत पेश किया मुल्क में अमन चैन व शांति की की दुआ करते हुए जश्न का समापन हुआ।