अम्बेडकरनगर: साइबर क्राइम पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए लगभग एक दर्जन लोगों का 21 लाख से अधिक रुपया बैंक एकाउंट में वापस कराया वहीं मोबाइल रिकवरी सेल ने भी 19 लाख की कीमत का 111 मोबाइल बरामद कराने में सफलता प्राप्त किया है।
साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से गठित साइबर क्राइम पुलिस ने अपनी सक्रियता दिखाते हुए ठगी का शिकार हुए कुल 11 मामलों में 21 लाख 74 हजार 25 रुपया बैंक एकाउंट में वापस कराने में सफलता प्राप्त किया है। दूसरी तरफ मोबाइल रिकवरी सेल ने गुमशुदा हुए कुल 111 मोबाइल बरामद किया है जिनकी कीमत लगभग 19 लाख रुपया आंकी जा रही है।
पुलिस कप्तान डॉ कौस्तुभ व एडिशनल एसपी पश्चिमी विशाल पांडेय, एडिशनल एसपी पूर्वी श्याम देव ने साइबर क्राइम पुलिस व मोबाइल रिकवरी टीम की पीठ थपथपाते हुए उत्साहवर्धन किया है।