WhatsApp Icon

बुजुर्ग एवं दिव्यांग घर बैठे डाल सकेगें वोट

Sharing Is Caring:

13 से 18 फरवरी तक विधान सभावार घर-घर कराया जायेगा मतदान

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

हरदोई (रिपोर्ट मोहम्मद असअद) जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कुमार ने बताया है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी लखनऊ के पत्र के अनुसार जनपद में होने वाले विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के लिए ऐसे बुजुर्ग जिनकी 80 वर्ष से अधिक है एवं दिव्यांग मतदाताओं एवं कोविड-9 के संदिग्ध प्रभावित व्यक्तिय जिन्होेने घर पर ही मतदान करने का अनुरोध किया है उनका डाकमत पत्र के माध्यम से 13 से 18 फरवरी 2022 तक विधान सभावार गठित टामों द्वारा घर-घर जाकर मतदान कराया जायेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 13 फरवरी को विधान सभा हरदोई, 14 फरवरी को सवायजपुर व साण्डी, 15 को बिलग्राम-मल्लावां व बालामऊ, 16 फरवरी शाहाबाद, 17 फरवरी सण्डीला तथा 18 फरवरी 2022 को विधान सभा गोपामऊ के वद्व एवं दिव्यांग एवं कोविड ग्रसित व्यक्तियों का डाकमत पत्र से घर-घर जाकर गठित टीमों द्वारा प्रातः 9.30 से मतदान करायी और सायं 6 बजे तक डाकमत पत्र कोषागार में जमा कराया जायेगा।

अन्य खबर

फर्जी भुगतान के मामले में बीडीओ ने टीम गठित कर जांच का दिए निर्देश

डॉ अनीशा का फ़ूड एंड न्यूट्रिशन डिपार्टमेंट में एसोसिएट प्रोफ़ेसर पद पर हुआ चयन

एनटीपीसी व अल्ट्राटेक के सहयोग से 35 समूह दीदी को दी गई स्कूटी

error: Content is protected !!