Rate this post


बलिया (रिपोर्ट: अखिलेश सैनी) वर्ष 2017 से पहले यूपी को बीमारू राज्य के रूप में जाना जाता रहा है किंतु योगी की बुल्डोजर की सरकार ने माफियाअें को उनकी औकात बताकर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का कार्य किया है। 2022 में भाजपा की सरकार बनने जा रही है और हर घर में नल के साथ-साथ जल पहुंचाने का कार्य किया जायेगा वहीं दो वर्ष के अंदर हर व्यक्ति के पास अपना पक्का घर होगा। रसड़ा के रामलीला मैदान में मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी बब्बन राजभर के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने उपर्युक्त बातें कहीं।
श्री सिंह ने कहा कि लक्ष्मी जी हाथी, साईकिल व हाथ के पंजे पर सवार होकर नहीं आती अपितु कमल के फूल पर सवार होकर आती हैं। वह प्रदेश ही नहीं अपितु देश के घरों में पीएम सम्मान नीधि, आयुषमान योजना, मुफ्त राशन आदि योजनाआें के रूप में जा रही हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व पीएम राजीव गांधी कहा करते थे कि हम 100 रूपये जनता को भेज रहे हैं तो 15 पैसे ही उन तक पहुंच रहे हैं जबकि मोदी-योगी की सरकार में जनता को शत प्रतिशत पैसा मिल रहा है। उन्होंने कहा कि उड़ी व पुलवामा हमले को हमने एयर व सर्जिकल स्ट्राइक कर आंतकवादियों को नेस्तानाबूत कर दिया। जनसभा को प्रत्याशी बब्बन राजभर सहित महंत कौशलेंद्र गिरी, वशिष्ठ नारायण सोनी, संदीप सोनी, हर्षनारायण सिंह, लाल बहादुर राजभर, गुड्डु राजभर आदि ने संबोधित किया।