बरेली (रिपोर्ट: कुनाल आर्य सोना) बरेली ऑवला के मझगाँवा ब्लाक प्रमुखी के चुनाव मे आज यसबन्त सिंह ने 94 वोट पाकर जीत दर्ज की यसबन्त सिंह पूर्व मंत्री ऑवला से विधायक के धर्मपाल सिंह के छोटे पुत्र है यसबन्त सिंह ने अपनी राजनीति की शिरूरात सन 2008से कालेज के दिनो से की थी अखिल भारतीय विधार्थी परिषद मे प्रदेश मंत्री भी रहे है अपने छात्र जीवन से ही राजनीति में मजबूत पकड़ रखने वाले यसवन्त सिंह ने अपने जीवन के पहले ही चुनाव में अपने विरोधियों को चारों खाने चित करके आज यह सवित कर दिया उनकी मजबूत पकड बरकार है। 106 वोटों में से 103 वोट ही पडे जिसमें 94 वोट यसबन्त सिंह को मिले सपा प्रत्याशी सुमन यादव को 05 और मयक वर्मा को 04 वोट मिले इस मौके पर साथ रहे ज्ञानचन्द्र प्रधान सीपी लोधी नरेश वर्मा शिवकुमार शाक्य नन्दराम लोधी प्रधान चेमचन्द राना आदि समर्थक उपस्थित रहे।
सिरौली मझगाँवा ब्लाक प्रमुख बने यसबन्त सिंह – कड़ी सुरक्षा में हुआ फैसला
