WhatsApp Icon

प्रदेश अध्यक्ष बने प्रांशु दत्त द्विवेदी को बधाइयां मिलने का सिलसिला जारी

Sharing Is Caring:

नवनियुक्त युबमोर्चा प्रदेशअध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी के नेतृत्व में भाजपा फिर बनाएगी उत्तर प्रदेश में सरकार : आंवला

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

बरेली (रिपोर्ट कुनाल आर्य) भाजपा ने युबमोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी
को बनाया है जिसमें युबमोर्चा आंवला के कार्यकर्ताओ में कभी खुशी का माहॉल है कार्यकर्ताओ का कहना है कि युबाओ की दम पर भाजपा फिर से 2022 में उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है प्रांशु दत्त द्विवेदी ने सक्रिय राजनीति की शुरुआत वर्ष 2002 से युवा मोर्चा का नगर उपाध्यक्ष बनकर की। वर्ष 2003 में वह युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष बने। जिस मेंहनत के साथ उन्होंने संगठन को मजबूती से खड़ा किया और कार्यकर्ताओं के बीच अपनी बेहतर पकड़ बनाई उसके चलते उन्हें वर्ष 2005 में युवा मोर्चा का जिलाध्यक्ष बना दिया गया और काफी संघर्ष के बाद बह प्रदेश अध्यक्ष बने है जिनको बधाई देते हुए कहा जिला आंवला उनके साथ है जिसमें भजपा जिला अध्य्क्ष वीर सिंह पाल, युवामोर्चा जिला संयोजक घनश्याम शर्मा , जिला आईटी संयोजक नितिन पाठक, आदि ने उन्हें बधाई दी।

अन्य खबर

बुनकर समाज का उत्पीड़न बर्दास्त नहीं, हर सम्भव होगी मदद : राममूर्ति वर्मा

Tanda कलवारी क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत का रास्ता साफ, आवगमन रहेगा बन्द

झटका मशीन को बरामद कर पुलिस ने आरोपी किसान को भेजा जेल, एक मजदूर की हुई थी मौत

error: Content is protected !!