WhatsApp Icon

भाजपा सहित पीस, आज़ाद समाज व मूल निवासी पार्टी ने किया नामांकन – डीएम एसपी ने किया निरीक्षण

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने नामांकन कक्ष का किया निरीक्षण

गुरुवार को 07 प्रत्याशियों द्वारा 13 सेटों में दाखिल किया गया नामांकन पत्र

अभी तक कुल 14 प्रत्याशियों ने 30 सेट में दाखिल किया है नामांकन पत्र

अम्बेडकरनगर: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए संचालित 277 कटेहरी विधानसभा उपचुनाव की नामांकन प्रक्रिया को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट अविनाश सिंह ने पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता के साथ नामांकन कक्ष का किया निरीक्षण।

इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने रिटर्निंग ऑफिसर से नामांकन की विभिन्न गतिविधियों के स्थिति की जानकारी ली तथा निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए नामांकन की समस्त प्रक्रियाओं को सकुशल संपन्न कराए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान अधिकारी द्वय द्वारा नामांकन हेतु किए गए सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया गया तथा ड्यूटी पर तैनात मजिस्ट्रेट एवं पुलिस के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 15 अक्टूबर को विधान सभा उप निर्वाचन 2024 की घोषणा के उपरांत 277- कटेहरी विधानसभा में छठें दिन की नामांकन प्रक्रिया के उपरांत रिटर्निंग ऑफिसर/उप जिलाधिकारी भीटी द्वारा अवगत कराया गया कि विधानसभा उप निर्वाचन–2024 के अंतर्गत 277-कटेहरी विधानसभा में नामांकन प्रक्रिया में गुरुवार को धर्मराज निषाद प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी द्वारा 04 सेटों में नामांकन पत्र तथा श्रीमती नीलम सिंह प्रत्याशी कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा 02 सेट में नामांकन पत्र प्राप्त किया गया।
उन्होंने बताया कि अब तक कुल 14 प्रत्याशियों द्वारा 30 सेट नामांकन पत्र प्राप्त किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को मूल निवासी समाज पार्टी प्रत्याशी शत्रुघ्न, पीस पार्टी प्रत्याशी मो. असद व आजाद समाज पार्टी (का०) प्रत्याशी राजेश कुमार द्वारा दो–दो सेटों में अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया गया।

अन्य खबर

एसपी डॉ कौस्तुभ का तबादला, केशव कुमार होंगे नए कप्तान

19 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व सीसीटीवी की निगरानी में सकुशल सम्पन्न हुई पीसीएस की परीक्षा

फ्री मेगा मेडिकल कैम्प में उमड़ी भीड़, 485 लोगों ने उठाया लाभ, युवाओं ने किया रक्तदान

error: Content is protected !!