अम्बेडकरनगर (सूचना न्यूज़ कार्यालय) बीजेपी प्रदेश में जन विश्वास यात्रा शुरु करने जा रही है। प्रदेश के 6 अलग अलग क्षेत्रो से जन विश्वास यात्रा निकाली जाएगी।
अवध क्षेत्र की यात्रा लोहिया की धरती अम्बेडकरनगर से शुरू होगी। जिसे 19 दिसम्बर को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसको लेकर कार्यक्रम स्थल अकबरपुर हवाई पट्टी पर तैयारिया पूरी की जा रही है। यह यात्रा जनपद की पांचों विधानसभाओं से होकर अवध क्षेत्र के सभी जिलों में जाएगी। 19 दिसम्बर को यात्रा को हरी झंडी दिखाने से पहले हवाई पट्टी पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एक जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और कौशल किशोर सहित कई नेता मौजूद रहेंगे।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन को लेकर प्रशासन ने बड़ी तैयारियां कर लिया है। प्रशासन ने आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती कर रखा है। अकबरपुर हकाई पट्टी पर श्री नड्डा का उड़न खटोला उतरेगा और जन विश्चास यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा।