अम्बेडकरनगर: आज़ाद समाज पार्टी द्वारा जिला मुख्यालय पर स्थित बाबा साहब की प्रतिमा के निकट संभल की घटना का निंदा करते हुए महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा एवं प्रदर्शन स्थल पर ही केक काटकर आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आज़ाद का जन्म दिन मनाया।
भीम आर्मी चीफ आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद के दिशा निर्देश पर मंगलवार को कलेक्ट्रेट के निकट स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर बाबा साहब की प्रतिमा के निकट संभल घटना की निंदा करते हुए महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया।
उक्त मौके पर भीम आर्मी के प्रदेश सचिव निखिल राव सहित बड़ी संख्या में आज़ाद समाज पार्टी भीम आर्मी के लोग मौजूद रहे।