अम्बेडकरनगर: लॉक डाउन के दौरान भूखे छुट्टा जानवरों को अपने हाथों से भोजन कराने को लेकर चर्चा में आई अपर जिलाधिकारी डॉक्टर पंकज कुमार वर्मा की पत्नी सुरभि वर्मा आज एक बार फिर अपने कार्यों से चर्चा में हैं। ग्राम चितई पट्टी पोस्टर रफीगंज में गंभीर रूप से जख्मी नीलगाय के घायल होने की सूचना उसी गांव के विवेक कुमार शुक्ला द्वारा गंतव्य चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन सुरभि वर्मा को फ़ोन के माध्यम से दी गई तो बिना असमय गवाएं गंतव्य चैरिटेबल ट्रस्ट की चेयरमैन सुरभि वर्मा मौके पर पहुंच गईं। जख्मी नीलगाय को प्रथम प्राथमिकता पर नगरपालिका की टीम द्वारा उसे अपने फार्म हाउस पर लाकर विधिवत इलाज कराते हुए वन विभाग की टीम को सूचित किया। नीलगाय गंभीर रूप से घायल थी, खड़ा होने में भी उसे काफी तकलीफ थी। गंतव्य चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन सुरभि वर्मा द्वारा डॉक्टर बुलाकर उसे ट्रीटमेंट कराने के उपरांत फॉरेस्ट विभाग के टीम को सौंप दिए जाने की प्रक्रिया की गई।
आपको बताते चलेंकि बेजुबान जानवरों की सेवा में जुटी गंतव्य चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन सुरभि वर्मा जिला में तैनात अपर जिलाधिकारी डॉक्टर पंकज कुमार वर्मा की धर्म पत्नी हैं और लॉकडाउन के दौरान बेजुबान भूखे जानवरों को लगातार भोजन कराने को लेकर जिला में पहली बार चर्चा में आई थीं।