बस्ती (सूचना न्यूज़ कार्यालय) अम्बेडकरनगर जनपद की तहसील टाण्डा के मूल निवासी एवं सपा पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव इंजीनियर एजाज़ अहमद अंसारी का प्रथम जनपद बस्ती आगमन पर भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया। श्री एजाज़ को बस्ती जनपद के प्रभारी बनाया गया है तथा प्रथम आगमन पर आयोजित समीक्षा बैठक में उन्हें मुख्य अतिथि बनाया गया था।
बताते चलेंकि समाजवादी पार्टी पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव इंजीनियर एजाज़ अहमद अंसारी को बस्ती जनपद के प्रभारी मनोनीत किया गया है। पार्टी के निर्देश पर श्री एजाज़ शनिवार को बस्ती जनपद पहुंचे तो प्रथम आगमन होने के कारण उनका भव्य स्वागत अभिनन्दन किया गया। श्री एजाज़ को बस्ती जिला के सपा कार्यालय पर आयोजित समीक्षा बैठक में मुख्यातिथि बनाया गया था। श्री एजाज़ ने समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सपा का एक एक कार्यकर्ता विपक्षयों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं पर भारी होता है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं विशेष रूप से पिछड़ा वर्ग के लोगो से अपील किया कि चुनाव प्रक्रिया शुरू हो चुकी है इसलिए पूरी तरह चुनावी मूड में आ जाएं और अपने बूथों को मजबूत करने के लिए मतदाता सूची के प्रकाशन को देखें तथा जिनका भी नाम छूटा हो उन्हें बढ़वाने की प्रक्रिया अविलम्ब करें। उक्त मौके पर पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव रघुनाथ यादव, जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ज्ञान चन्द्र आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
प्रथम आगमन पर जनपद प्रभारी का सपाइयों ने किया भव्य स्वागत
