मैनपुरी (रिपोर्ट : गुलज़ार शक़ील) विकासखंड कुरावली में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि गजेंद्र यादव के अध्यक्षता में ब्लॉक बाल संरक्षण समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें से अध्यक्ष खंड विकास अधिकारी कुरावली तथा संरक्षण अधिकारी अलका मिश्रा बाल विकास परियोजना अधिकारी प्रवेश कुमारी थाने के बाल कल्याण अधिकारी भैरू सिंह सचिव संगठन के पदाधिकारी सुधार जैन बीआरसी से अपेक्षा के तथा पीएलबी सुशील कुमार क्षेत्र में बैठक को संबोधित करते हुए खंड विकास अधिकारी ने कहा कि परिवार जो आर्थिक संसाधनों के अभाव ग्रस्त हैं जिनके कारण बच्चों का किसी प्रकार से भाग जाते हैं और संस्थागत में आ जाते हैं गरीबी के कारण घर वापस नहीं जाना चाहते उन्हें मुख्यमंत्री योजना कार्यक्रम के विषय में विस्तार से जानकारी दें तथा बाल विकास परियोजना अधिकारी ने कुपोषित बच्चों के विषय में तथा बीआरसी से विपिन शाक्य ने बच्चों की शिक्षा के विषय में विस्तार से जानकारी दी पीएलबी सुशील कुमार ने विधिक जानकारी तथा सुधारशन तथा बाल कल्याण अधिकारी ने बाल हित के विषय में विस्तार से जानकारी दी।
बाल संरक्षण समिति की बैठक में बाल हित मे दी गई विधिक जानकारी
