अम्बेडकरनगर: समेकित पोषण पखवाड़ा दिवस के मौके पर शनिवार के दोपहर ब्लॉक परिसर से राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत मनाये जा रहे है पोषण पखवाड़े में जनमानस को जागरूक करने एक लिए रैली निकाली गई। रैली में आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रिओं ने घर घर पहुंच लोगों को पोषण, खून की कमी से बचाव, डायरिया व जल जनित बीमारियों के प्रति जागरूक किया।
इसके साथ ही नवप्रसूताओं को प्रसव के पहले दिनों के महत्व, स्तनपान और संतुलित भोजन की जानकारी भी दी गई।बता दें कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा 08 अप्रैल से 22 अप्रैल तक पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत मातृ पोषण, उचित स्तनपान प्रथाएं, बचपन में बौनेपन और एनीमिया को रोकने में संतुलित आहार की भूमिका, डिजिटल पहुंच, बचपन में मोटापे से निपटना जैसे विषयों पर विभिन्न मुद्दों पर जागरूक किया जा रहा हैं।
बाल विकास परियोजना अधिकारी शेषनाथ वर्मा ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों के माध्यम से सीएमएएम (CMAM) प्रोटोकॉल के ज़रिए गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों की पहचान की गई तथा पोषण पखवाड़े के ज़रिए, परिवारों को पोषण से जुड़ी जानकारी देते हुए स्वस्थ आहार के प्रति प्रोत्साहित किया गया है।
इस रैली कार्यक्रम में स्वास्थ शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार त्रिपाठी, बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियाँ, स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी सहित भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।