WhatsApp Icon

बकरीद पर्व को आपसी सौहार्द के साथ मनाएः तहसीलदार पदमेश श्रीवास्तव

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: बुधवार को जहाँगीरगंज थाना परिसर में बकरीद त्यौहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक आलापुर तहसीलदार व क्षेत्राधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।जिसमे नगर के प्रमुख लोगो ने हिस्सा लिया। उपस्थित लोगों को प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी देने पर रोक की शासनादेश की जानकारी दी गयी है।

बैठक को संबोधित करते हुए तहसीलदार पदमेश श्रीवास्तव ने कहा कि बकरीद का त्यौहार आपसी भाईचारे के बीच सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया जाए, त्योहारों पर शरारती तत्वों पर भी नजर रखी जाए, साथ ही शासनादेश के आदेशो का भी पालन किया जाना चाहिए, उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी पूरी तरह से प्रतिबंधित है। क्षेत्राधिकारी आर बी सिंह ने कहा कि त्योहारों पर शांति और सौहार्द को स्थापित करने के लिए पुलिस विभाग पूरी तरह से सक्रिय है त्योहारों पर सभी लोगों का सहयोग बहुत जरूरी है। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अतुल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि त्योहार मे व्यवधान पैदा करने वाले शरारती तत्वों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। बैठक के दौरान नगर पंचायत जहाँगीरगंज के वरिष्ठ लिपिक सैय्यद अमानुल्लाह की ओर से बताया गया कि कुर्बानी के बाद निकलने वाले मलबे अपशिष्ट पदार्थ को दफन करने के लिए 5 स्थानों पर गढ्ढा खुदवा कर उसमें चूना, बिलीचिन,मैलाथियान ,नमक डालनकर दफनाने का काम किया जाएगा जिसके लिए कर्मचारी नियुक्त कर दिए गए हैं। इस दौरान बैठक में उप निरीक्षक भवानी प्रसाद मिश्रा, हेड कांस्टेबल प्रेम प्रकाश सिंह, सतीश यादव, दिनेश कुमार,के अलावा फतेह मोहम्मद मेमोरियल इंटर कालेज के प्रबंधक मोहम्मद हारून अंसारी, मेमारे मिल्लत इंतेज़ामिया कमेटी के अध्यक्ष युवा समाजसेवी रेहान बरकाती, सचिव शाह नूर राईन, जहाँगीरगंज व्यापार मंडल के रमेशचंद्र गुप्ता, नगर अध्यक्ष हयात मोहम्मद उर्फ भल्लू, पूर्व प्रधान हदीस अहमद हाफिज़ शमशाद अहमद, मौलाना असरार अहमद,हाफिज़ मोहम्मद कलीम, मौलाना शरीफुल हक सुबहानी, हाजी बशीर अहमद खान, सभासद बाल गोविंद त्रिपाठी, अबुसाद,मतलूब अहमद, हबीबुर्रहमान, मोहम्मद जामी, शशिकांत मिंकी दूबे, नरेन्द्रेव संतोष कुमार, प्रधान रिज़वान अहमद, अजलाल अहमद सहित क्षेत्र के संभ्रांत लोग उपस्थित रहे।

अन्य खबर

एसपी डॉ कौस्तुभ का तबादला, केशव कुमार होंगे नए कप्तान

19 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व सीसीटीवी की निगरानी में सकुशल सम्पन्न हुई पीसीएस की परीक्षा

फ्री मेगा मेडिकल कैम्प में उमड़ी भीड़, 485 लोगों ने उठाया लाभ, युवाओं ने किया रक्तदान

error: Content is protected !!