अम्बेडकरनगर/लखनऊ: सामाजिक कार्यों से प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में अलग पहचान बनाने वाले वरिष्ठ समाजसेवी धर्मवीर सिंह बग्गा ने एक बार पुनः जनपद वासियों का सर बुलन्द करने का काम किया है।
हज़ारों बहन बेटियों का विवाह कराते हुए लावारिश शवों का अनवरत अंतिम संस्कार करने की सेवा कर रहे धर्मवीर सिंह बग्गा को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुखिया व विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष चम्पत रॉय ने सम्मानित करते हुए अम्बेडकर नगर की मिट्टी की सराहना किया।
बताते चलेंकि गत दिनों सिख समुदाय के नवें गुरु श्री गुरु गुरतेक बहादुर के शहीदी दिवस के अवसर पर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के भारतीय भवन में आयोजित भव्य कार्यक्रम के दौरान श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चम्पत रॉय द्वारा वरिष्ठ समाजसेवी धर्मवीर सिंह बग्गा को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उक्त मौके पर श्री चम्पत ने श्री बग्गा के सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि अम्बेडकर नगर की मिट्टी में सेवा शामिल है।
विश्व हिंदू परिषद के नेता व उपाध्यक्ष तथा श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चम्पत रॉय द्वारा वरिष्ठ समाजसेवी धर्मवीर सिंह बग्गा को सम्मानित करने पर श्री बग्गा को लगातार बधाइयां मिल रही है।