WhatsApp Icon

रोकें तो वोट डालने जरूर जाना: अखिलेश यादव

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

 

सपा मुखिया ने जिलाधिकारी पर कसा तंज, साइकिल पर बैठने का दिया निमंत्रण

अम्बेडकरनगर: कटेहरी उपचुनाव प्रचार में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व जिलाधिकारी अपर जमकर तंज़ कसते हुए कहा कि बीजेपी वाले रोकें तो मतदान करने जरूर जाना। श्री अखिलेश ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि वो उपचुनाव की जनसभाओं में सपा के खिलाफ कई आरोप लगा रहे हैं और कहते हैं कि सपा माफियाओं के गढ़ है, वहां सब गुंडे ही गुंडे है लेकिन मैं दावे के साथ कहता हूँ कि सीएम घर से निकलते समय आईने में अपना चेहरा नहीं देखते हैं।


श्री अखिलेश ने कहा कि हमने तो सुना था कि ज्ञानी, मुनी, संत काम बोलते हैं लेकिन कलयुग में कटुता भरी बातें कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि जिन्हें समाज में जोड़ने वाली बातें करनी चाहिए वो समाज मे ज़हर घोलने वाली बातें कर रहे हैं।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जिलाधिकारी पर भी जमकर तंज कसते हुए कहा कि जिलाधिकारी भाजपा के जिलाध्यक्ष लग रहे हैं, उन्होंने हंसते हुए कहा कि रिटायर्ड होने वाले हैं और फिर भाजपा से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। श्री अखिलेश ने जिलाधिकारी को निमंत्रण देते हुए कहा कि बीजेपी का चक्कर कईं काटते हो, आओ समाजवादी पार्टी की साइकिल पर घूमता हूँ।
उमड़ी भीड़ को संबिधित कर श्री अखिलेश ने कहा कि बिना डरे व रुके हुए मतदान करना और जब रोकें तो वोट डालने जरूर जाना। उक्त अवसर पर सांसद लालजी वर्मा, सपा प्रत्याशी शोभावती वर्मा, जिलाध्यक्ष जंग बहादुर यादव सहित बड़ी संख्या में सपा नेता मौजूद रहे।

अन्य खबर

रेडियंट कालेज के छात्रों ने कूड़ा प्रबन्धन पर बनाया ऐसा मॉडल कि राष्ट्रीय प्रदर्शनी में मिल गया स्थान, बधाइयों का दौर जारी

चुनाव प्रचार के अंतिम समय मे भाजपा ने झोंकी ताकत, धुंआधार जन सम्पर्क और चौपाल

2100 दीपों के साथ टांडा में मनाई गई देव दीपावली

error: Content is protected !!