WhatsApp Icon

अकबरपुर डिपो में 35 संविदा चालकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: अकबरपुर डिपो को संविदा पर 35 बस चालकों की जरूरत है जिसके लिए प्रपत्रों की जांच व टेस्ट की तारीख का एलान कर दिया गया है।


एआरएमओ सी.वी राम ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के अकबरपुर डिपो में 35 संविदा चालकों की आवश्यकता है, जिसके दृष्टिगत टाण्डा, अकबरपुर व जलालपुर में कैम्प का आयोजन कर प्रपत्र चेक किये जायेगे और जिनके प्रपत्र सही पाये जायेगें उनका ही टेस्ट लिया जायेगा।
उन्होंने बताया कि अकबरपुर बस स्टेशन पर 11 जून को प्रपत्रों की जांच होगी जिनका टेस्ट अकबरपुर डिपो में 12 जून को लिया जाएगा जबकि टाण्डा बस स्टेशन प्रांगण में आगामी 13 जून को प्रातः 10 बजे से प्रपत्रों की जांच होगी जिनका टेस्ट अकबरपुर बस डिपो में 14 जून को होगा।
प्रपत्रों की जांच का दूसरा कैम्प अकबरपुर में 15 जून कप होगा जिनका टेस्ट 18 जून को अकबरपुर डिपो में होगा जबकि टाण्डा बस स्टेशन में प्रपत्रों की जांच का दूसरा कैम्प 18 जून को होगा और जिनके प्रपत्र सही होंगे उनका टेस्ट 19 जून को अकबरपुर बस डिपो में होगा।
35 संविदा चालकों की भर्ती के लिए जलालपुर बस तहसील में आगामी 20 जून को शिविर लगाकर प्रपत्रों की जांच की जाएगी जिनका टेस्ट अकबरपुर बस डिपो में आगामी 21 जून को होगा।
एआरएमओ सीवी राम ने बताया कि अभ्यर्थियों को संविदा चालक पर चयन हेतु शैक्षिक योग्यता न्यूनतम 08 वी पास एवं अभ्यार्थी की ऊँचाई न्यूनतम 05 फिट 03 इन्च होनी चाहिए। अभ्यर्थियों के पास ट्रान्सपोट चालक लाईसेन्स (हैबी) जो कम से कम 02 वर्ष पुराना होना चाहिए।
उन्होंने बताया कि अकबरपुर डिपो में टेस्ट पास करने के बाद द्वितीय टेस्ट के लिए अभ्यर्थियों को कानपुर जाने एवं आने हेतु फ्री यात्रा एवं कानपुर में रहने एवं फ्री भोजन की व्यवस्था की जाएगी।

आदेश पत्र

अन्य खबर

देर रात्रि को बरियावन में हुआ भीषण सड़क हादसा – तीन लोगों की मौत की सूचना

कासगंज घटना से नाराज़ अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन

कबाड़ी की सूझबूझ से बिजली विभाग से चोरी के माल के साथ चार गिरफ्तार

error: Content is protected !!