“अभी एक फैशन हो गया है, अम्बेडकर अम्बेडकर अम्बेडकर••● इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता” – अमित शाह
अम्बेडकरनगर: देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद के शीतकालीन सत्र में भारत रत्न बाबा साहब पर की गई टिप्पणी के बाद आक्रोश प्रकट करने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में मंगलवार को कलेक्ट्रेट ऑफिस पर ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन AIMIM के जिलाध्यक्ष मुराद अली के नेतृत्व में भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता ने प्रदर्शन कर बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के सम्मान की रक्षा के लिए ज्ञापन सौंपा गया।
श्री मुराद ने कहा कि देश के गृहमंत्री द्वारा दिया गया बयान, जिसमें उन्होंने कहा, “अभी एक फैशन हो गया है- अम्बेडकर, अम्बेडकर, अम्बेडकर… इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता,” से आम जनता की भावनाओं को गहरा आघात पहुंचा है जो संविधान निर्माता बाबा साहब का घोर अपमान है और ये संसद की गरिमा और संवैधानिक मर्यादाओं के खिलाफ है।
उक्त ज्ञापन कार्यक्रम में पिछड़ा, दलित, मुस्लिम PDM मोर्चा के प्रतिनिधियों ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया। PDM ने इस मुद्दे पर AIMIM को पूर्ण समर्थन दिया और कहा कि यह वक्तव्य सिर्फ बाबा साहब का अपमान नहीं है, बल्कि उन सभी पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक वर्गों के अधिकारों पर हमला है, जिनके लिए उन्होंने अपना पूरा जीवन संघर्ष में बिताया।
जिला अध्यक्ष मुराद अली का नेतृत्व
मुराद अली ने कलेक्ट्रेट ऑफिस में ज्ञापन सौंपते हुए कहा, “हम बाबा साहब के सम्मान पर किसी भी प्रकार की आंच नहीं आने देंगे। यह हमारा कर्तव्य है कि उनके द्वारा स्थापित संविधान और उनके विचारों की रक्षा करें।”
उक्त ज्ञापन में गृहमंत्री से संसद में अपने कथित बयान के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगने या अपने पद से इस्तीफा देने की मांग की गई है। इस अवसर पर AIMIM कार्यकर्ताओं और PDM ने जोरदार नारेबाजी की और बाबा साहब के विचारों को संरक्षित रखने का संकल्प लिया।
जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए AIMIM और PDM ने स्पष्ट कर दिया कि संविधान और उसके निर्माताओं के प्रति अपमानजनक बयानबाजी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।