न्यायिक प्रक्रिया की महत्वपूर्ण कड़ी होता है अधिवक्ता: जयनारायण पांडेय
अम्बेडकरनगर: जलालपुर बार एसोसिएशन अध्यक्ष घनश्याम वर्मा की अध्यक्षता में देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद के जन्मदिन को अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन जलालपुर तहसील के अधिवक्ता सभागार में किया गया ।
मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के प्रदेश सदस्य एडवोकेट जयनारायण पांडे ने डॉ राजेंद्र प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित किया । इस अवसर पर प्रदेश सदस्य पांडे ने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा अधिवक्ता पीड़ितों को न्याय दिलाने की एक कड़ी है। हर अधिवक्ता को अपने वादकारियों और अपने न्यायिक कार्यों के प्रति पूरी तरह इमानदार होकर कार्य करना चाहिए। साथ ही हर अधिवक्ता को बार और बेंच के साथ सामंजस्य बैठा कर न्यायिक कार्यों का संचालन करना चाहिए।साथ ही उन्होंने कहा देश को आजाद कराने और देश और समाज को एक नई दिशा देने में अधिवक्ताओं की अहम भूमिका होती है। समय समय पर देश के सामाजिक आर्थिक, राजनैतिक, सहित अन्य क्षेत्रों में अहम भूमिका भी निभाई है। इस अवसर पर जलालपुर तहसील के वरिष्ठ अधिवक्ता राजपति सिंह, आशुतोष श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन पर जलालपुर उपजिलाधिकारी पवन कुमार जायसवाल और तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन संत प्रसाद पाण्डे ने किया ।
मंत्री जगदीश संजय यादव दिनेश चन्द्र त्रिपाठी अरविंद यादव जय प्रकाश पांडे सहित सभी अधिवक्ता गण मौजूद रहे।