WhatsApp Icon

मौसम खराब होने के बावजूद भी काफी कामयाब हुआ ऑल इंडिया मुशायरा व कवि सम्मेलन

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

पहलगाम आतंकी घटना के कारण स्वागत समारोह को किया गया रदद्

अम्बेडकरनगर (रिपोर्ट: आलम खान एडिटर-मान्यता प्राप्त पत्रकार) अदब शाला अनवर जलालपुरी व हमदर्द क़बीला एसोसिएशन के संयुक्त बैनर पर जलालपुर नगर क्षेत्र के नागपुर रोड पर रविवार रात्रि में ऑल इंडिया मुशायरा व कवि सम्मेलन का भव्य कार्यक्रम हाजी डॉक्टर महबूब आलम की अध्यक्षता व ग़ैबी जौनपुरी के संचालन में सम्पन्न हुआ। मुशायरा व कवि सम्मेलन से ठीक पहले तेज़ आंधियों ने पूरे जनपद को गरदगुबार की चादरों में लपेट लिया था लेकिन इसके बावजूद ‘एक शाम राष्ट्रीय एकता के नाम’ कार्यक्रम काफी सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।


गत 22 अप्रैल को कश्मीर घाटी के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में हुए शहीदों को श्रद्धांजलि पेश करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया और उक्त दुःखद घटना के कारण अतिथियो व विभूतियों के स्वागत सम्मान का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया।
वरिष्ठ पत्रकार राशिद अंसारी, मो.सद्दाम सिद्दीकी व मो.उसामा के कन्वीनर में सम्पन्न हुए मुशायरा का शुभारम्भ डॉक्टर ज़ीशान हैदर ने करते हुए कश्मीर घाटी के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया। तेज़ तूफानी आंधी के कारण भी कार्यक्रम काफी सफल रहा। सैय्यद मेराज अहमद व सैय्यद कुमैल अब्बास रिजवी लखनिया की निगरानी वाले उक्त भव्य कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ जरनल सर्जन डॉक्टर ज़हीर अहमद सहित सैय्यद खलीक अशरफ, सैय्यद आबिद हुसैन उर्फ बजरंगी भाई जान, हाजी मो.कासिम खान, फ़ज़्लुल्लाह उर्फ लल्लू खादिम, मास्टर मो.असलम खान, जुहैब खान, अब्दुल माबूद एडवोकेट, सैय्यद इरफान अशरफ सहित बड़ी संख्या में मेहमान मौजूद रहे।
मौसम खरब होने के बावजूद सफलतापूर्वक संपन्न हुए उक्त भव्य मुशायरा व कवि सम्मेलन में अभय सिंह नार्भिक, कविश रूदौलवी, निज़ाम बनारसी, भालचंद्र त्रिपाठी, डॉ. अर्शी बस्तवी, अयूब वफ़ा आज़मी, कुमैल सिद्दीकी बसखारी, हलचल टांडवी, डॉ. जीशान हैदर जलालपुरी, डॉ. सुरेश अकिला मुगलसराय, सुनील कुमार गुलजार आजमी, मशहद जलालपुरी, तारिक फैजी, अवधेश शर्मा बनारसी, गुफरान चुलबुल, चांदनी शबनम, रीना तिवारी, प्रतिभा यादव बलिया, शादाब सिराल, असद उस्मानी, अकमल बलराम पुरी, मजहर जमाल जलाल पुरी आदि ने अपने अपने निराले अंदाज़ में रचनाएं पेश कर खूब वाहवाही बटोरी। कार्यक्रम को व्यवस्थित करने में रईस अहमद, अनीस चौधरी, आशीष सोनी सभासद, प्रिंस सोनी, सरफराज आलम उर्फ गुड्डू, मो.अब हमजा, मास्टर मो.अहमद आदि मुख्य रूप से लगे हुए थे। कार्यक्रम के अंत में अदब शाला अनवर जलालपुरी एन्ड वेलफेयर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष डॉक्टर सईद अहमद ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

अन्य खबर

बाल भवन में उत्साह पूर्वक मनाया गया वार्षिक समारोह

पहलगाम आतंकी हमला व पाकिस्तान के खिलाफ पुतला दहन कर प्रकट किया आक्रोश

पूरे जनपद के ग्राम पंचायत अधिकारियों का अनिश्चितकालीन सत्याग्रह शुरू, सभी ब्लाकों पर प्रदर्शन

error: Content is protected !!