मुसहर समुदाय के दो बच्चों को जिलाधिकारी ने दिया हेल्दी होने का प्रमाण पत्र
मुसहर समुदाय में भी बढ़ी बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता
अम्बेडकरनगर: विकास एवं विरासत महोत्सव के अवसर पर बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार तथा स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से प्रत्येक विकास खंड से ऑनलाइन पंजीकरण के द्वारा सूचीबद्ध बच्चों का “हेल्दी बेबी शो” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान जिलाधिकारी अविनाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजकुमार, उप जिलाधिकारी अकबरपुर, अपर उप जिलाधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा प्रतिमाह आंगनबाडी केन्द्र पर पंजीकृत 00 से 06 वर्ष के समस्त बच्चों का वजन एवं उनकी लम्बाई / ऊँचाई ली जाती है। वजन एवं लम्बाई / ऊँचाई लेकर भारत सरकार द्वारा विकसित पोर्टल पोषण ट्रैकर ऐप पर फीड किया जाता है। चिन्हांकित कुपोषित अर्थात सैम / मैम बच्चों का वीएचएसएनडी सत्र पर ए०एन०एम० के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण कराते हुए गम्भीर प्रकृति के सैम बच्चों को जिला चिकित्सालय में स्थित पोषण पुनर्वास केन्द्र (NRC) में 14 दिन तक निरन्तर डाक्टर की निगरानी में स्वास्थ्य परीक्षण एवं इलाज किया जाता है तथा उनके पोषण हेतु पौष्टिक आहार भी मुहैया कराया जाता है जिससे बच्चों में कुपोषण दूर हो सके।
आई०सी०डी०एस० विभाग द्वारा माह जून 2024 में चलाये गये सम्भव अभियान एवं माह सितम्बर 2024 में पोषण अभियान के माध्यम से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा चिन्हांकित 06 वर्ष तक के सभी 1639 सैम बच्चों का ई-कवच पोर्टल पर फीड कराते हुए स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से निरन्तर उनके ग्रोथ का फालोअप किया गया और उन्हें दी जाने वाली 06 प्रकार की दवायें एमाक्सलीन, एल्बेन्डाजोल, मल्टीबिटामिन, फोलिक एसिड, आइरन सीरप एवं पैरासिटामॉल आवश्यक दवायें भी दी गयी, जिसका परिणाम रहा कि सैम श्रेणी के सभी बच्चे कुपोषण से बाहर आये। माह सितम्बर 2024 में चलाये गये पोषण अभियान में ऐसे बच्चे जिनका सरकारी अस्पताल में जन्म हुआ, जिनके समस्त टीके लगे, और निरन्तर आंगनबाड़ी केन्द्र पर उपस्थित रहे उनमें से स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा कराते हुए हेल्दी बेबी पुरस्कार का प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया, बच्चों के अभिाभवक को उत्साहवर्धन हेतु स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। इसका सुखद परिणाम यह रहा कि आम जनमानस में अपने बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ी।
इस कार्यक्रम हेतु कुल 260 बच्चों के अभिभाकों द्वारा जनपद अम्बेडकरनगर के विकास एवं विरासत महोत्सव–2025 के अन्तर्गत हेल्दी बेबी शो हेतु नामांकन कराया गया था । इस कार्यक्रम में आशा, आंगनबाड़ी के सहयोग से सभी को इस शो कार्यक्रम में बुलाया गया तथा डॉक्टरों की टीम द्वारा बच्चों के वजन, ऊंचाई ,लंबाई लेते हुए स्क्रीनिंग की गई। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा कुल 12 स्वस्थ बच्चों को चयनित किया गया जिनमें सभी बच्चों को टीके लगे थे और बच्चों का जन्म सरकारी अस्पताल में हुआ था इससे आमजन मानस में अपने बच्चों के प्रति स्वास्थ्य को लेकर प्रेरणा मिली सभी 12 बच्चों यथा धनवी सिंह, अद्विक, अयांश, खुशी, रिदा फातिमा, युवराज, ऋषभ, नंदलाल मिश्रा, अध्यांश पटेल, अक्षिता तथा दो बच्चे मुसहर जाति के आयुष निवासी जोगापुर तहसील अकबरपुर और अंशज निवासी सीहमई कारी रात तहसील अकबरपुर को जिलाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पोषण पोटली एवं हाइजीन किट व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी अपने उद्बोधन में कहा इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह है कि सभी बच्चे हेल्दी हो। जब बच्चे हेल्दी रहेंगे तभी आने वाले भविष्य उनका सर्वांगीण विकास हो सकता है। उन्होंने कहा कि गांव में ऐसे बच्चे हैं जो कुपोषित हैं आगे चलकर वे विभिन्न प्रकार की बीमारियों से ग्रसित हो जाते हैं। ऐसे अभिभावकों/नागरिकों के बीच जागरूकता करने के लिए इसका आयोजन किया गया है। उन्होंने सभी से अपील किया कि वह अपने गांव के अन्य बच्चों के माता-पिता को हेल्दी होने के लिए जागरूक करें जिससे हर बच्चा स्वस्थ हो सके। उन्होंने सभी से कहा कि बच्चों के स्वच्छता का विशेष ध्यान दिया जाए तथा बच्चों को समय से टीकाकरण अवश्य कराए।