WhatsApp Icon

कुम्भ से स्नान कर परिवार संग लौट रहे डॉक्टर की सड़क दुर्घटना में मौत

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

 

तेज़ रफ़्तार प्राइवेट बस ने कार को मारी थी टक्कर

अम्बेडकरनगर: अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के इल्तिफ़ातगंज रोड अकबरपुर निवासी डेंटिस्ट डॉक्टर मनीष पांडेय पत्नी, बहन और एक अन्य के साथ प्रयागराज कुंभ स्नान करने के लिए गए थे। वह मंगलवार की सुबह वापस लौट रहे थे। इसी दौरान अकबरपुर थाना इलाके के अकबरपुर महरुआ मार्ग पर सुखारीगंज के निकट अकबरपुर की तरफ से जा रही है तेज रफ्तार उमंग प्राइवेट बस से कार की टक्कर हो गई।

टक्कर इतनी भयानक थी कि कार के पऱखच्चे उड़ गये और कार को ड्राइव कर रहे डॉ मनीष पांडे गंभीर रूप से घायल होकर कार में फंस गये,जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई है। घटना की सूचना पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और सूचना पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत कऱ उनके मृत शरीर को कार से बाहर निकाला और घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा। पुलिस ने डॉक्टर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अकबरपुर इंस्पेक्टर श्रीनिवास पांडे ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अन्य खबर

सपना दिखा कर सऊदी भेजने वाले के खिलाफ की शिकायत तो मनबढ़ ने दी धमकी, दहशत में पीड़ित परिवार

नीलगाय से टकरा कर पलटा ऑटो रिक्शा, कई घायल, दो रेफर

बसपा के पूर्वांचल कार्यालय पर समीक्षा बैठक सम्पन्न, प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा, कांग्रेस व सपा पर साधा निशाना

error: Content is protected !!