कड़ी सुरक्षा के बीच 05 मतदेत स्थलों पर 9863 मतदाता करेंगे अपने अधिकारों का प्रयोग
अम्बेडकरनगर: आगमी बुधवार को त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव के तहत 04 ग्राम प्रधानों के लिए मतदान होना है जिसके लिए जिला मजिस्ट्रेट ने कार्यपालक मजिस्ट्रेट व स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दिया है। कड़ी सुरक्षा के बीच कुल 9863 मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह ने 19 फरवरी को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव के लिए सम्बन्धित विकास खण्ड के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट की तैनाती करने के साथ स्टेटिक मजिस्ट्रेटों को भी नामित कर दिया है। बताते चलेंकि विकास खंड अकबरपुर के 102 हसनपुर जलालपुर, जलालपुर के 82 पेठिया, रामनगर के 28 चहोड़ा शाहपुर व कटेहरी के 67 कटेहरी में ग्राम प्रधान का पद रिक्त होने के करण उक्त स्थानों पर 19 फरवरी बुधवार को प्रातः 07 बजे से शाम 05 बजे के बीच मतदान होना है।
रामनगर के चहोड़ा शाहपुर गाँव मे कुल 2675 मतदाता, अकबरपुर के हसनपुर जलालपुर गाँव में 1307 मतदाता, जलालपुर के पेठिया गाँव में 4368 मतदाता व कटेहरी के कटेहरी में 1513 मतदाता अर्थात कुल 9863 मतदाता अपने अधिकारों का प्रयोग 19 फरवरी बुधवार को करेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अविनाश ने अकबरपुर एसडीएम अरविंद त्रिपाठी को अकबरपुर, भीटी एसडीएम सदानन्द सरोज को कटेहरी, जलालपुर एसडीएम पवन कुमार जायसवाल को जलालपुर व आलापुर एसडीएम सुभाष सिंह को रामनगर का कार्यपालक मजिस्ट्रेट नामित किया है। 04 ग्राम प्रधानों के चुनाव के लिए पांच स्थानों पर मतदान होना है जिसके लिए श्री अविनाश द्वारा पांच स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी नामित कर दिया गया है। सभी कार्यपालक मजिस्ट्रेट को 21 फरवरी को मतगणना समाप्ति तक के लिए विशेष अधिकार सौंपा गया है।