अम्बेडकरनगर: तीर्थयात्रियों की बस के चालक को अज्ञात बदमाशों द्वारा चार पहिया वाहन में ज़बरन अपहरण कर ले जाया गया था एवं अपहरणकर्ता द्वारा बस की चाभी भी साथ ले गए। तीर्थयात्रियों में काफी आक्रोश व्याप्त है। बसखारी मुख्य चौराहा जाम हो गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार झारखंड की बस संख्या JH 02 AR 0809 में सवार लगभग 50 तीर्थयात्री अयोध्या से दर्शन कर वाराणसी की तरफ जा रहे थे कि रास्ता भटक कर बसखारी चौराहा पर पहुंच गए लेकिन वहीं पर अज्ञात फार्च्यूनर वाहन पर से उतरे बदमाशों द्वारा बस चालक को जबरन अपनी फार्च्यूनर गाड़ी में बैठा लिया गया एवं बस की चाभी भी निकाल कर ले गए।
बीच चौराहा से बस चालक को उठा ले जाने से तीर्थयात्रियों में काफी आक्रोश पैदा हो गया। बस मुख्य चौराहा पर खड़ी होने एवं तीर्थयात्रियों द्वारा बस से उतर कर चौराहा पर प्रदर्शन करने से भीषण जाम लग गया है। समाचार लिखे जाने तक स्थानीय पुलिस पहुँच कर जाम समाप्त कराने का प्रयास कर रही है। सीओ सिटी ने बताया कि बस से मामूली टक्कर हो गई थी जिसके बाद फार्च्यूनर वाले द्वारा बस चालक को अपनी गाड़ी में बैठा लिया गया। सीओ सिटी का दावा है कि फार्च्यूनर की तलाश की जा रही है।