WhatsApp Icon

निर्माणधीन परियोजनाओं के पूर्ण होते ही विभाग को करें हस्तांतरित, लापरवाही बर्दाश्त नहीं : जिलाधिकारी

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

 

अम्बेडकरनगर: जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 50 लाख रुपये से अधिक लागत की निर्माणाधीन/अपूर्ण परियोजनाओं (सड़कों को छोड़कर) की समीक्षा बैठक किया गया। बैठक के दौरान जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि कार्यदाई संस्था उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा कराई जा रही कुल 07 परियोजना में से दो परियोजनाएं पूर्ण तथा 05 परियोजनाएं निर्माणधीन, सीएनडीएस द्वारा कराये जा रहे कुल 04 परियोजना में से दो परियोजनाएं पूर्ण तथा दो निर्माणाधीन, उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद अयोध्या द्वारा कराई जा रही कुल 26 परियोजना में से 14 परियोजनाएं पूर्ण, 10 परियोजनाएं हस्तांतरित तथा 12 निर्माणाधीन, उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण श्रम एवं सहकारी संघ लिमिटेड द्वारा कुल 09 परियोजनाओं में से तीन परियोजनाएं पूर्ण एवं स्थानांतरित की प्रक्रिया में तथा 06 निर्माणाधीन, उत्तर प्रदेश जल निगम (नगरीय) द्वारा कराए जा रहे कुल चार परियोजनाओं में से चार निर्माणाधीन, यू पी सिडको द्वारा कराए जा रहे कुल पांच परियोजनाओं में से एक परियोजनाएं पूर्ण, 04 निर्माणाधीन, यूपीपीसीएल यूनिट 11 द्वारा कराए जा रहे कुल 16 परियोजनाओं में से तीन परियोजनाएं पूर्ण तथा 13 निर्माणाधीन, यू पी आर एन एस एस अयोध्या द्वारा कराई जा रहे कुल 08 परियोजनाओं में से पांच परियोजनाएं पूर्ण तथा तीन निर्माणाधीन है।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जो भी निर्माणाधीन परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं उसे जल्द से जल्द हस्तांतरित किया जाए तथा जो परियोजनाएं पूर्ण नहीं हुई है उसे पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा अपूर्ण परियोजनाओं का बिंदुवार समीक्षा किया गया। उन्होंने समस्त कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश देते हुए कहा कि अपूर्ण परियोजनाओं को पूर्ण कराते हुए शीघ्रता से हस्तांतरित करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देश देते हुए कहा कि जो भी परियोजनाएं हैंडोवर हो चुकी हैं उनकी सभी सेवाएं चालू किया जाए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महादेय द्वारा संबंधित कार्यदाई संस्था को निर्देशित किया गया कि जो भी कार्य 80 प्रतिशत से 100 प्रतिशत के बीच है ऐसे कार्य को शीघ्र पूर्ण कराते हुए हैंडओवर कराया जाए।बैठक के दौरान जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अनुपम सिंह, अधिशासी अभियंता तथा संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

अन्य खबर

टाण्डा में होलिका दहन व जुलूस को लेकर होली जुलूस कमेटी ने की महत्वपूर्ण बैठक, जानिए क्या हुआ निर्णय

पदौन्नति होकर हेड कांस्टेबल बने जवानों को कोतवाल ने बैज लगाकर किया उत्साहवर्धन

बसपा जिलाध्यक्ष ने जिला कमेटी में किया बदलाव, पवन मौर्य व दबीर एडवोकेट को मिली बड़ी ज़िम्मेदारी

error: Content is protected !!