WhatsApp Icon

खेल में हुई कहासुनी के बाद घर पर हमला करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: बच्चों के खेल में हुआ कहा सुनी के बाद घर पर चढ़कर हमला करते हुए गंभीर चोट पहुंचाने वालों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।


मामला अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्लाह मीरानपुरा का है जहां मंगलवार को बच्चों के खेल में कहा सुनी हो गई जिसके बाद शकील, जान, अकील, आसिफ आदि एक जुट होकर मो.सईद के घर पर हमलावर हो गए जहां मो.सईद की पत्नी राना बेगम उनके नाबालिग पुत्र मो.यासिर मौजूद थे जिनको विपक्षयों में जमकर मारा पीटा और यदि बीच मो.सईद भी पहुंच कर बचाओ करने लगे तो विपक्षियों ने उनकी भी जमकर पिटाई किया जिसमें मो.सईद व उनके नाबालिग पुत्र मो.आसिफ के सर में गंभीर चोटें आई है। पीड़िता राना बेगम की तहरीर पर अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा संख्या 763/24 पर शकील पुत्र अज्ञात, जान पुत्र शकील, अकील उतर अज्ञात, आसिफ पुत्र अज्ञात के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है तथा घायलों का इलाज जारी है।

अन्य खबर

रूल आउट नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का समाजसेवी ने किया भव्य उद्घाटन

कपड़ा सिलाई दुकान में लगी आग, ग्राहकों का कपड़ा जलकर राख, मशीनें भी हो गई बर्बाद

जिलाधिकारी ने कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों के साथ किया बैठक, फार्मर रजिस्ट्री पर विशेष ज़ोर

error: Content is protected !!