WhatsApp Icon

पूर्व प्रधान हत्याकांड में दर्ज हुआ नामजद मुकदमा – जानिए डिटेल

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


अम्बेडकरनगर: शुक्रवार को दिनदहाड़े हुई पूर्व प्रधान धर्मेन्द्र कुमार वर्मा हत्या के मामले में इब्राहिमपुर पुलिस ने हत्या व साजिश रचने की धाराओं में तीनों हमलावरों सहित एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
आपको बताते चलेंकि ग्राम चिनगी थाना इब्राहिमपुर निवासी पूर्व प्रधान व पूर्व कनिष्ठ ब्लाक प्रमुख टांडा धर्मेन्द्र वर्मा पुत्र जियालाल वर्मा की शुक्रवार को उतरेथू बाजार में दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गई थी जिसके बाद आक्रोशित भीड़ ने भी दो बदमाशों को पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया था जबकी तीसरा बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है। मृतक पूर्व प्रधान के भाई जितेंद्र कुमार वर्मा की तहरीर पर इब्राहिमपुर पुलिस अपराध संख्या 157/20 पर आईपीसी की धारा 302, 307 व 120 बी के तहत तीनों हमलावरों सहित एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुकदमा वादी के अनुसार वो अपने मृतक भाई धर्मेंद वर्मा के साथ उतरेथू बाजार में रामभवन वर्मा की दुकान पर बीज लेने गया था और इसी बीच अपने भाई को दुकान पर छोड़ कर पान खाने के लिए हटा कि मोटर साइकिल पर सवार तीन बदमाश आए और उनके भाई पर अंधाधुन फायरिंग कर दिया जिसमें दुकानदार रामभवन के हाथ मे भी गोली लगी। गोली चलने से आक्रोशित भीड़ ने दो हमलावर की पिटाई शुरू कर दिया जबकि तीसरा भाग निकला। मुकदमा दर्ज कराते हुए दावा किया गया कि भीड़ के बदमाश को भीड़ के चंगुल से बचाया गया लेकिन तब तक एक बदमाश की मृत्यु हो चुकी थी। घायल हुए हमलावर ने अपना नाम अविनाश पुत्र साधुराम निवासी पुरैनी बन्दनपुर थाना गोसाईगंज जिला आयोध्या बताया जबकि मृतक बदमाश की पहचान रितेश उतर डीएम सिंह पुत्र सुरेश सिंह निवासी खेवार थाना अहिरौली बतया। मुकदमा वादी ने बताया कि भाग रहे तीसरे बदमाश मोहसिन पुत्र कलीम निवासी भिखनीपुर थाना कादीपुर जिला सुल्तानपुर को घटना स्थल के दो किलोमीटर की दूरी अक्रोशित भीड़ ने गन्ने के खेत में घेर कर मौत के घाट उतार दिया हालांकि पुलिस कप्तान आलोक प्रियदर्शी का दावा है कि घटना कर भाग रहे तीसरे बदमाश को पुलिस ने घेर कर एनकाउंटर में मार गिराया है।
शुक्रवार को हुई पूर्व प्रधान की हत्या को एक दशक पूर्व हुई जिला पंचायत सदस्य शैलेन्द्र सिंह हत्याकांड से जोड़ कर देखा अजा रहा है क्योंकि शैलेन्द्र सिंह हत्याकांड में मृतक धर्मेन्द्र वर्मा ने मुख्य गवाई दी थी और उनकी गवाही के आधार पर खेंवार थाना अहिरौली निवासी संसार सिंह आजीवन कारावास की सज़ा काट रहे हैं। हमलावरों में भीड़ के आक्रोश की भेंट चढ़े बदमाश रितेश उर्फ डीएम, जेल में आजीवन कारावास की सज़ा का काट रहे संसार सिंह का भतीजा व खास शूटर बताया जा रहा है। हमलावरों में शामिल शूटर रितेश उर्फ डीएम व घायल बदमाश के आधार पर बीती रात्रि पुलिस ने संसार सिंह के घर पर पहुंच कर पूंछतांछ किया तथा जानकारी के अनुसार संसार सिंह की पत्नी प्रधान रोमा सिंह व माता से पुलिस पूँछतांछ कर रही है।
बहरहाल पूर्व प्रधान धर्मेन्द्र हत्याकांड के मामले में पुलिस में दोनो मृतकों व घायल तीसरे बदमाश सहित एक अज्ञात के खिलाफ हत्या व साजिश रचने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पूर्व प्रधान हत्याकांड को दशक पूर्व हुई जिला पंचायत शैलेन्द्र सिंह हत्याकांड से जोड़कर देखा जा रहा है क्योंकि धर्मेन्द्र वर्मा की ही गवाही पर शैलेन्द्र सिंह हत्याकांड में खेंवार निवासी संसार सिंह आजीवन कारावास काट रहे हैं तथा हमलावरों में संसार सिंह का भतीजा व खास शूटर रितेश उर्फ डीएम शामिल था।

आज केंद्रीय मंत्री म.स्मृति ईरानी की जनसंवाद रैली में सायं 5 बजे इस पर क्लिक कर लाइव देखें

अन्य खबर

जिलाधिकारी ने कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों के साथ किया बैठक, फार्मर रजिस्ट्री पर विशेष ज़ोर

टाण्डा के लाल को काशी विद्यापीठ ने दिया विशेष मानद सम्मान, बधाइयों का दौर जारी

वसीम हत्याकांड के सभी आरोपियों को अदालत ने साक्ष्य अभाव में किया दोषमुक्त

error: Content is protected !!