अम्बेडकरनगर: पुलिस कप्तान डॉ कौस्तुभ का जौनपुर तबादला कर दिया गया। आईपीएस अधिकारी केशव कुमार को अंबेडकर नगर का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया है। अपनी सख्त प्रशासनिक शैली और उत्कृष्ट सेवा के लिए प्रसिद्ध केशव कुमार अब जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने की जिम्मेदारी संभालेंगे। केशव कुमार बिहार के दरभंगा जिले के निवासी हैं इनका जन्म 5 मई 1991 को हुआ। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन में बीटेक की पढ़ाई की है। 2017 बैच के आईपीएस अधिकारी के रूप में वे 18 दिसंबर 2017 को भारतीय पुलिस सेवा में शामिल हुए।
अम्बेडकर नगर का कार्यभार संभालने से पहले केशव कुमार लखनऊ पुलिस कमिश्नर में डिप्टी कमिश्नर आफ पुलिस डीसीपी के रूप में कार्यरत थे। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने अपराध नियंत्रण और बेहतर कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कई सराहनीय कदम उठाए ।उनकी प्रशासनिक दक्षता के लिए उन्हें 26 जनवरी 2023 को डीजी प्रशंसा पदक (सिल्वर) से भी सम्मानित किया गया था।