अम्बेडकरनगर: पुलिस कप्तान डॉ कौस्तुभ ने आधा दर्जन से अधिक थाना प्रभारियों व विभिन्न सेल प्रभारियों के कार्य क्षेत्रों में बदलाव कर दिया है।
पुलिस कप्तान डॉ कौस्तुभ ने अकबरपुर कोतवाली निरीक्षक वीरेंद्र बहादुर सिंह को हंसवर थाना का प्रभारी बनाया गया है जबकि इब्राहिमपुर थानाध्यक्ष श्रीनिवास पांडेय को अकबरपुर का प्रभारी बनाया गया है और हंसवर थानाध्यक्ष संजय पांडेय को साइबर सेल की ज़िम्मेदारी दी गई है।
थानाध्यक्ष बेवाना प्रेमचन्द्र व इब्राहिमपुर में तैनात इंस्पेक्टर सर्वदमन सिंह को पीआरओ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है, मालीपुर थानाध्यक्ष प्रभाकांत तिवारी को सर्विलांस सेल प्रभारी व सम्मनपुर थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह को बेवाना थाना की ज़िम्मेदारी दी गई है। सर्विलांस सेल प्रभारी रितेश पांडेय को इब्राहिमपुर व पीआरओ पुलिस अधीक्षक आशुतोष शर्मा मालीपुर थानाध्यक्ष बनाया गया है।
बहरहाल एसपी श्री कौस्तुभ ने 07 थाना प्रभारियों सहित पीआरओ, सर्विलांस व साइबर सेल प्रभरियों के कार्य क्षेत्रों में फेरबदल कर दिया है।