अम्बेडकरनगर: कटेहरी उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में गुरुवार को जनसभा करने पहुंचे डिप्टी सीएम का कार्यक्रम फ्लॉप शो साबित हुआ। मात्र दो मिनट में भाषण समाप्त कर डिप्टी सीएम का हैलीकाप्टर वापस लौट गया।
गत दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा में भारी भीड़ उमड़ी रही जिससे भाजपा पदाधिकारी काफी गदगद नज़र आ रहे थे लेकिन गुरुवार को कटेहरी विधान सभा क्षेत्र के उतरथू में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का हैलीकाप्टर जब उतरा तो उस समय पंडाल में भीड़ ना के बराबर रही। भीड़ कम होने के पीछे उपमुख्यमंत्री का निर्धारित समय से दो घंटा विलम्ब होना बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डिप्टी सीएम के निर्धारित समय लार काफी भीड़ रही लेकिन विलम्ब होने के कारण भीड़ वापस लौटने लगी जिनको रोकने का प्रयास भी किया गया लेकिन धीरे धीरे भीड़ काफी कम हो गई। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का हैलीकाप्टर अपने निर्धारित समय से दो घंटा से अधिक विलम्ब के बाद उतरा। हैलीकाप्टर से उतरे डिप्टी सीएम मंच की तरफ लगभग दौड़ते हुए पहुंचे जहां मौजूद पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया।डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बिना समय गवाए माइक पर पहुंच गए और सो मिनट के भाषण में श्री केशव ने सपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सपा एक ही घर मे सांसद व विधायक बनाना चाहती है जो परिवार वाद की सबसे बड़ी मिसाल है। श्री केशव ने दो टूक में कहा कि भाजपा प्रत्याशी धर्मराज निषाद नहीं बल्कि केशव प्रसाद मौर्य व मंच पर मौजूद लोग चुनाव लड़ रहे हैं और जय श्री राम के उद्घोष के साथ भाषण समाप्त क़िया। डिप्टी सीएम के दो मिनट के भाषण की क्षेत्र में चर्चाएं होने लगी। डिप्टी सीएम के कार्यक्रम में भीड़ ना होने के कारण भाजपा समर्थकों में बेचैनी बढ़ गई है हालांकि शुक्रवार को मुख्यमंत्री का कार्यक्रम आयोजित है जहां से भाजपा को संजीवनी मिल सकती है।