अम्बेडकरनगर: सोशल मीडिया पर धार्मिक भावना भड़काने की आग से किछौछा बाजार में तनाव पैदा हो गया। दो विपरीत समुदाय के बीच का मामला होने के कारण पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है तथा एक आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया गया है।
सोशल मीडिया के इंस्ट्राग्राम प्लेटफार्म पर एक पोस्ट को लेकर दो विपरीत धर्म के अनुयायियों द्वारा कमेंट युद्ध शुरू हुआ जिसने दोनों पक्षों द्वारा धार्मिक भावना को भड़काने सम्बन्धित अभद्र भाषा में कमेंट लिखा गया। ट्विटर पर “साइबर शिशिर” नामक आईडी से अम्बेडकर नगर पुलिस को टैग करते हुए हिन्दू देवी देवताओं के खिलाफ अभद्र टिपणी की शिकायत की गई। देवी देवताओं के खिलाफ अभद्र टिपण्णी को लेकर किछौछा बाजार में माहौल तनाव पूर्ण हो गया जिसके बाद हरकत में आये साइबर सेल के निर्देश पर तत्काल अभद्र कमेंट करने वाले शोएब पुत्र शहाबुद्दीन निवासी किछौछा बाजार को बसखारी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
बताते चलेंकि इंस्टाग्राम पर एक छोटी बच्ची को टोपी पहने दो युवकों द्वारा एक केला खिलाने की फ़ोटो पोस्ट हुई थी जिस पर दोनों तरफ से धार्मिक भावना बजड़ने सम्बन्धित अभद्र टिपणियां की गई थी। कमेंटवार में जमकर क्रिया प्रतिक्रिया हुई और इसी बीच सोशल मीडिया के एक्स (ट्विटर) पर कुछ स्क्रीनशॉट पोस्ट कर हिन्दू देवी देवताओं के खिलाफ अभद्र टिपणी की शिकायत की गई जिसके बाद बसखारी पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। सीओ सिटी ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
बहरहाल किछौछा बाजार में इंस्ट्राग्राम पर धार्मिक भावना भड़काने की आग सुलगने के बाद पुलिस ने कठोर कदम उठाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढा दिया है।