WhatsApp Icon

जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रत्याशी प्रतिनिधियों के साथ किया बैठक, प्रातः 07 बजे से होगा मतदान

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी डॉक्टर सदानंद गुप्ता ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 277 कटेहरी विधानसभा उप निर्वाचन 2024 की मतदान तिथि में संशोधन आदि के संबंध में समस्त मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों/277 कटेहरी विधानसभा उप निर्वाचन के प्रत्याशियों/उनके अभिकर्ताओं के साथ बैठक कर।

बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी प्रत्याशियों अभियंताओं को अवगत कराया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा 04 नवम्बर को जारी प्रेस नोट के अनुसार 277 कटेहरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन 2024 हेतु मतदान तिथि में संशोधन किया गया है। संशोधित तिथि के अनुसार अब मतदान 13 नवंबर दिन बुधवार के स्थान पर दिनांक 20 नवंबर दिन बुधवार को संपन्न होगा। मतगणना एवं निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण करने की तिथि यथावत रहेगी अर्थात मतगणना दिनांक 23 नवंबर एवं निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण करने की तिथि दिनांक 25 नवंबर रहेगी। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान दिनांक 20 नवंबर को पूर्वाह्न 07 से अपराह्न 05 बजे तक होगा तथा मतगणना दिनांक 23 नवंबर को राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अकबरपुर में पूर्वाह्न 08 बजे से प्रारंभ होगी।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उपस्थित प्रत्याशियों/उनके अभिकर्ताओं से चुनाव से संबंधित समस्याओं एवं सुझावों को भी सुना गया तथा सूचितापूर्ण ढंग से निर्वाचन की समस्त प्रक्रियाओं को संपन्न कराए जाने हेतु सहयोग करने की अपील की गई। उन्होंने कहा कि सभी प्रत्याशी माननीय भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लागू आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः अनुपालन करते हुए ही निर्वाचन की समस्त प्रक्रियाओं/गतिविधियों को संचालित करें।
इस अवसर पर अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार वर्मा सहित विभिन्न राजनीतिक दलों एवं प्रत्याशियों के अभिकर्ता भारतीय जनता पार्टी से इंद्रमणि शुक्ला, अभिमन्यु अग्रहरि, कमलेश तिवारी व जयप्रकाश, समाजवादी पार्टी से अनिरुद्ध वर्मा, अपना दल(एस) से लालमणि पटेल, कांग्रेस से विशाल वर्मा, आप से शुलहान शाह, बहुजन समाज पार्टी से सुनील सावंत, भागीदारी पार्टी (पी) के प्रत्याशी रामनरेश प्रजापति, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया से हरिहर व राजेश यादव, बहुजन मुक्ति पार्टी से धमबीर वर्मा आदि उपस्थित रहे।

अन्य खबर

19 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व सीसीटीवी की निगरानी में सकुशल सम्पन्न हुई पीसीएस की परीक्षा

फ्री मेगा मेडिकल कैम्प में उमड़ी भीड़, 485 लोगों ने उठाया लाभ, युवाओं ने किया रक्तदान

बाबा साहेब पर टिप्पणी बर्दास्त नहीं, माफी मांगे अमित शाह : जंग बहादुर यादव

error: Content is protected !!