अम्बेडकरनगर: 277 कटेहरी उपचुनाव में प्रत्याशियों ने अपना दमखम दिखाना शुरू कर दिया है। नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्यशियों व उनके समर्थकों द्वारा जहां डोर टू डोर जनसंपर्क किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ प्रशासन लगातार चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने में जुटा हुआ है।
गत दिनों कलेक्ट्रेट सभागार में रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा 277 कटेहरी विधानसभा उप निर्वाचन के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी अमित वर्मा को हाथी, भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी धर्मराज निषाद को कमल, समाजवादी पार्टी प्रत्याशी शोभावती वर्मा को साइकिल, पीस पार्टी प्रत्याशी मो० असद को कांच का गिलास, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के प्रत्याशी नीलम सिंह को बाल और हँसिया, आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) के प्रत्याशी राजेश कुमार को केतली, भागीदारी पार्टी (पी०) के प्रत्याशी रामनरेश को छड़ी, मूलनिवासी समाज पार्टी के प्रत्याशी शत्रुघ्न को हॉकी और बॉल, निर्दलीय प्रत्याशी अयोध्या को लिफाफा, निर्दलीय प्रत्याशी ओमवीर वर्मा को चारपाई तथा निर्दलीय प्रत्याशी गोविंद कुमार को कड़ाही चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।
चुनाव चिन्ह आवंटित होने के बाद से राजनीतिक दलों व निर्दल प्रत्यशियों द्वारा जनसंपर्क तेज़ कर दिया गया है। बताते चलेंकि आगामी 13 नवम्बर को कटेहरी उपचुनाव का मतदान होना है।