अम्बेडकरनगर: गुरुवार दोपहर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से इलाहाबाद व गोरखपुर के दो जायरीनों की मौत हो गई है, मौके पर पहुंची पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया कर रही है।
जलालपुर थाना क्षेत्र के भियांव में स्थित प्रसिद्ध सूफी संत हजरत मीरा मसूद हमदानी की दरगाह पर प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के कोने-कोर से जायरीनों के आने का सिलसिला पूरे वर्ष जारी रहता है। भियांव दरगाह से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित शहीद बाबा की मजार की जियारत करने गए गोरखपुर के 55 वर्षीय मोहम्मद हनीफ व 30 वर्षीय महेंद्र कुमार की बिजली की चपेट में आने से मृत्यु हो गई है। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कराते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इलाहाबाद के जायरीन महेंद्र स्थानीय मोहम्मद हकीम व गोरखपुर के जायरीन मोहम्मद हनीफ़ स्थानीय मेंहदी हसन के मकान में किराए पर रहते थे। स्थानीय लोगों के अनुसार दोनों जायरीन जब शहीद बाबा की मजार पर जियारत करने गए थे तो तेज़ बारिश होने लगी, बरसात से बचने के लिए दोनों एक पेड़ के नीचे रुक गए और इसी दौरान तेज़ आवाज़ से आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में दोनों आ गए।