WhatsApp Icon

सप्तरंग क्लब परिसर में गरिमा महिला मंडल ने धूमधाम से मनाया हरियाली तीजोत्सव

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: एनटीपीसी लिमिटेड की टाण्डा थर्मल पावर स्टेशन के आवासीय परिसर की महिलाओं की स्वयंसेवी संस्था गरिमा महिला मंडल द्वारा हरियाली तीजोत्सव का भव्य आयोजन सप्तरंग क्लब परिसर में किया गया।

इस अवसर पर गरिमा महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती कृष्णा चट्टोपाध्याय, उपाध्यक्षा श्रीमती नीरु शर्मा, वरिष्ठ सदस्या डा. साधना तिवारी, श्रीमती अपर्णा गुप्ता, श्रीमती रेनू दूबे एवं महासचिव श्रीमती नीलिमा जैन ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर रंगबिरंगे परिधानों में गरिमा महिला मंडल की सदस्याओं द्वारा नृत्य, गीत-संगीत, कजरी सहित उत्कृष्ट सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। इसके पूर्व सभी सदस्याओं का कुमकुम हल्दी लगाकर स्वागत किया गया। इस उपलक्ष्य मे मेंहदी एवं आलता लगाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सदस्याओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण तीज क्वीन का चुनाव रहा। निर्णायक मंडल ने 40 वर्ष से कम आयु में तीज क्वीन श्रीमती अनामिका, प्रथम रनरअप श्रीमती सूचन्या झांगरा एवं द्वितीय रनरअप श्रीमती सपना को चुना। 40 वर्ष की अधिक आयु में तीज क्वीन श्रीमती रेशु गुप्ता, प्रथम रनरअप श्रीमती पूनम यादव एवं द्वितीय रनरअप श्रीमती नीलम मिश्रा को चुना।
उक्त मौके पर मेंहदी रचाने की प्रतियोगिता तथा नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें गरिमा महिला मंडल की सदस्याओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। तीजोत्सव के मौके पर उपस्थित सदस्याओं ने परंपरागत झूले का आनन्द उठाया।
तीजोत्सव पर अध्यक्षा श्रीमती कृष्णा चट्टोपाध्याय ने सभी सदस्याओं को हरियाली तीज की शुभकामनाएं दी। तीजोत्सव के अवसर पर श्रीमती चट्टोपाध्याय ने सभी सदस्याओं को तीज का विशेष उपहार प्रदान किया।

अन्य खबर

19 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व सीसीटीवी की निगरानी में सकुशल सम्पन्न हुई पीसीएस की परीक्षा

फ्री मेगा मेडिकल कैम्प में उमड़ी भीड़, 485 लोगों ने उठाया लाभ, युवाओं ने किया रक्तदान

बाबा साहेब पर टिप्पणी बर्दास्त नहीं, माफी मांगे अमित शाह : जंग बहादुर यादव

error: Content is protected !!