WhatsApp Icon

टाण्डा नगर में अचानक धंसी सड़क – आधा दर्जन से अधिक घरों में दरार आने से दहशत

Sharing Is Caring:

टाण्डा एसडीएम व नगर पालिका ईओ ने घटना स्थल का किया निरीक्षण

प्रभावित मकानों की जे.ई से जांच कराकर नुकसानों के मूल्यांकन का निर्देश

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर (रिपोर्ट: आलम खान एडिटर-मान्यता प्राप्त पत्रकार) टाण्डा नगर क्षेत्र में अचानक एक सड़क धंसने से हड़कम्प मच गया। सूचना पर एसडीएम व ईओ ने घटना स्थल का निरीक्षण कर तत्काल गड्ढा सही कराते हुए कई दिशा निर्देश दिया गया। सड़क धंसने वाले स्थान के आस पास वाले आधा दर्जन से अधिक घरों में दरारें पड़ चुकी है।


बताते चलेंकि टाण्डा नगर पालिका परिक्षेत्र के वार्ड सख़्या 09 छज्जापुर दक्षिणी में जायसवाल फर्नीचर के निकट शुक्रवार देर रात्रि में अचानक सड़क धंसने का मामला प्रकाश में आया जिससे स्थानीय लोगों में हड़कम्प मच गया। सभासद पूनम सोनी का आरोप है कि वहां की नालियां वर्षों पुरानी होने के कारण नाली व बरसात का पानी लगातार लोगों के घरों की नींव में जा रहा है जिसके कारण लोगों के मकान में दरारें आ गई और सड़क भी धंस कर गड्ढे में तब्दील हो गई। सूचना पर उप जिलाधिकारी मोहनलाल गुप्ता, नगर पालिका टाण्डा के अधिशाषी अधिकारी डॉ आशीष सिंह, आरआई राकेश कुमार गौरव आदि पहुंच घटना स्थल का निरीक्षण किया।
एसडीएम श्री मोहनलाल के निर्देश पर नगर पालिका ईओ श्री आशीष ने उक्त गड्ढे को तत्काल बन्द करवाते हुए नाली निर्माण कराने का आदेश जारी किया तथा आर.आई श्री गौरव को निर्देशित किया कि अवर अभियंता से प्रभावित मकानों के मूल्यांकन कराएं जिससे यथासम्भव प्रभावित परिवारों की मदद हो सके। नगर पालिका प्रशासन ने दरार पड़ने वाले मकान मालिकों को मकान सही कराने की नोटिस भी जारी किया है जिससे भविष्य में कोई घटना ना होने पाए।
सभासद पूजम सोनी ने बताया कि दिनेश मोदनवाल के घर के ठीक सामने अचानक सड़क धंस कर बड़े गड्ढे में तब्दील हो गई जिसमें दिनेश मोदनवाल सहित मो. हमीद , रशीद राईन, अनवर राईन, शमीम राईन, अनीस मरहूम, हनीफ मरहूम, दिलशाद अहमद का मकान प्रभावित हुआ है। नगर पालिका आरआई ने बताया कि अवर अभियंता के माध्यम से प्रभावित सभी मकानों में आई दरारों की जांच करा कर शीघ्र मूल्यांकन कराया जाएगा।

अन्य खबर

2100 दीपों के साथ टांडा में मनाई गई देव दीपावली

बुधवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित, न्यायालय भी रहेगा बन्द

पांच दिवसीय श्री राम विवाह के लिए सम्पन्न हुआ मुकुट पूजा कार्यक्रम

error: Content is protected !!